चेहरे का नूर बढ़ायेगा कैक्टस से बना फेस पैक

क्टस कैक्टीसिया फैमिली का एक कांटेदार और झाड़ीनुमा पौधा है। यह रेगिस्तानी भूमि और आमतौर पर पानी की कमी वाले जगहों पर पाया जाता है। भारत में यह मरुस्थलीय स्थानों पर उगता है। यह कंटीला पौधा त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है। इसे नागफनी के नाम से भी जाना जाता है, जो औषधि के साथ ही सजावट के काम भी आता है। एलोवेरा की तरह कैक्टस के तनों में भी जेल होता है। त्वचा की देखभाल के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। कहा जाता है कि कैक्टस में उच्च मात्रा में विटामिन, मिनरल और फैटी एसिड पाया जाता है। सिर्फ यही नहीं, इसकी कोशिकाओं में पोषक तत्व और पानी जमा होता है। तो आइए जानते हैं त्वचा के लिए नागफनी यानी कैक्टस के फायदे…

Related Articles

Back to top button