लालू प्रसाद ने कर दिया खेल, मोदी सरकार को दी खुली चुनौती!

राजद अध्यक्ष लालू यादव के दावे ने सियासत में भूचाल मचा दिया है... लालू प्रसाद ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार बहुत कमजोर है... इस साल अगस्त तक ही यह सरकार चलेगी... देखिए खास रिपोर्ट...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः लोकसभा चुनाव के बाद से देश की सियासत में सियासी घमासान मचा हुआ है… विपक्ष लगातार मोदी सरकार की नाकामी को लेकर जमकर निशाना साध रहा है… सड़क से लेकर सदन तक विपक्ष मोदी सरकार पर लगातार हमलावर है… विपक्ष लगातार मोदी की नाकामी को बता रहा है… देश में व्याप्त भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई, अग्निवीर, नीट पेपर लीक सहित तमाम मुद्दों पर घेर रहा है… लेकिन मोदी सभी मुद्दों पर चुप है… वहीं बिहार में लगातार पुल गिर रहें है… बता दें कि बिहार में 12 दिनों में 18 पुल गिर चुके हैं… वहीं इस मामले पर मोदी और नीतीश कुमार चुप हैं… बिहार में लगातार गिर रहें पुल को लेकर मौजूदा सरकार बोलने के लिए तैयार नहीं है… पुलों के उद्घाटन के समय मोदी की बड़ी- बड़ी तश्वीर सामने आती है… और वो सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक होती है… लेकिन जहां पर सरकार फेल होती है… वहां से फोटो हट जाती है… और मोदी खामोश हो जाते हैं…. मोदी ने अपने दस साल के कार्यकाल के दौरान देश में व्याप्त भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई, अग्निवीर, नीट पेपर लीक, मणिपुर हिंसा पर एक शब्द भी नहीं बोला है… आज तक खामोंश है… वहीं मोदी के खामोशी का लोकसभा चुनाव में जनता ने जवाब तो दिया और बीजेपी तीन सौ तीन से दो सौ चालीस पर आ गई… बावजूद इसके कुछ कसर तो जरूर रह गई… लेकिन मोदी की तानाशाही और चुप रहने पर करारा तमाचा था…

आपको बता दें कि लोकसभा में दो सौ चालीस सीटें आने के बाद मोदी ने अपने सहयोगियों के सामने नतमस्तक होकर बैसाखी वाली सरकार बना ली… और तीसरी बार लेकर किसी भी मंच पर मोदी ने आज तक अपने दस साल के सुशासन की बात नहीं की है… कि मेरे शासन काल में जनता को कितना राहत मिला… हमारे राज में महिलाएं कितनी सुरक्षित है… मोदी के द्वारा किए हुए सभी प्रधानमंत्री बन हए… लेकिन इतनी फजीहत होने के बाद भी मोदी की तानाशाही में कुछ विराम लगता हुआ शुरू हुआ…. लेकिन जैसे लोकसभा सत्र की शुरूवात हुई… उसके बाद से फिर वहीं पुरानी प्रथा शुरू हो गई… और अपनी नाकामी को छुपाने के लिए दो हजार चौदह से पहले की बात करने लगते हैं…. आपको बता दें कि सदन सेदावे लगातार फेल होते रहे है… मोदी को विकास छोड़कर सिर्फ फोटो खिंचवाने का सौक है… वहीं फीटा काटते हुए हमेशा मोदी की बड़ी-बड़ी तश्वीर सामने आती है… उसके बाद पुल, एयरपोर्ट सब धराशाही हो जाते है… जिसके बाद देश के हुक्मरान अपने द्वारा कराए गए भ्रष्टाचार पर चुप्पी साध कर मौन हो जाते है… देश में लगातार बड़ी- बड़ी घटनाएं हो रही हैं… लेकिन मोदी को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है… मोदी फोटो खिचानें में व्यस्त है….

वहीं मोदी के इन सभी ध्रुवीकरण की राजनीति की करने की आदत नहीं जा रही है… इस बीच राजद अध्यक्ष लालू यादव के दावे ने सियासत में भूचाल मचा दिया है… आपको बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल अपना 28वां स्थापना दिवस मना रहा है… जिसको लेकर राजद कार्यालय में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया… बता दें कि कार्यक्रम में पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव…. और उनके बेटे तेजस्वी यादव समेत कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए… और कार्यकर्ताओं ने लालू और तेजस्वी यादव का भव्य स्वागत किया… और दोनों को चांदी का मुकुट पहनाया गया…. आपको बता दें कि 28वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद यादव कि हमलोगों ने ‘पिछले 27 सालों में काफी उतार चढ़ाव देखे हैं… वहीं उतार-चढ़ाव के कारण राजद मजबूत हुआ है…. तेजस्वी के नेतृत्व में आगे की लड़ाई को लड़ेंगे…. लालू प्रसाद ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार बहुत कमजोर है… इस साल अगस्त तक ही यह सरकार चलेगी… मैं पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से तैयार रहने की अपील करता हूं…. क्योंकि चुनाव कभी भी हो सकते हैं…. दिल्ली में मोदी सरकार बहुत कमजोर है…. और यह अगस्त तक गिर सकती है…. जिसके बाद से राजनीतिक हलचल में भूचाल आ गया है… वहीं अपने संबोधन में लालू यादव ने और क्या कुछ कहा आप भी सुनिए…

वहीं तेजस्वी यादव ने अपने पिता के बयान पर सहमति जताते हुए कहा कि केंद्र की सरकार पांच साल नहीं चलेगी…. और उन्होंने दावा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार 2024 में या 2025 में विधानसभा चुनाव कराए…. राजद ही सरकार बनाएगी… वहीं उन्होंने कहा कि थोड़ा और मेहनत करते तो ज़्यादा सीट जीतते… तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि हमलोगों को 10 से 12 सीटों पर गलती करके राजद को हराया गया…. भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा आरक्षण विरोधी पार्टी है…. जाति आधारित गणना और 75 प्रतिशत आरक्षण सीमा बढ़ाया…. भाजपा सत्ता में आते ही 75 प्रतिशत आरक्षण को रोकने साजिश रची…. और उन्होंने कहा कि भाजपा संविधान और आरक्षण विरोधी है… तेजस्वी यादव पांच लाख नौंकरियां देने का काम किया… तीन लाख नौकरी का प्रावधान फाइल भी बढ़ा दिया था…. इस दौरान और क्या कुछ कहा आप भी सुनिए….

आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में डबल इंजन का अद्भुत खेल है…. एक इंजन भ्रष्टाचार में लगा हुआ है… और एक इंजन अपराध में लगा हुआ है…. 15 दिन में 12 पुलों का गिरना कोई सामान्य घटना नहीं है…. यह भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है… जिस दिन से नीतीश कुमार सीएम बने हैं…. सिर्फ 18 महीने को छोड़ दें तो पूरे समय ग्रामीण कार्य विभाग जदयू के पास ही रहा है… बिहार में लगातार भ्रष्टाचार देखने को मिल रहा है…. बिहार में लगातार अपराध की घटनाएं हो रही हैं…. जिन लोगों ने बेरोजगारी, गरीबी, महंगाई बढ़ाई, जिन लोगों के कार्यकाल में पुल टूटा, उन्हें हम सत्ता में वापस नहीं आने देंगे… तेजस्वी के दावे से बीजेपी सहित उनको सहयोगी दलों में खलबली मची हुई है…

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button