छिटपुट झड़प के बीच उपचुनाव की वोटिंग में दिखी तेजी
इन चुनावों के परिणाम तय करेंगे एनडीए व इंडिया गठबंधन का भविष्य
भाजपा, कांग्रेस व टीएमसी ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए, बंगाल की 4 सीटों पर डाले जा रहे वोट
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। छिटपुट घटनाओं के बीच आज सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है। इनमें सबसे ज्यादा चार सीटें पश्चिम बंगाल की हैं। वहीं, हिमाचल प्रदेश की तीन तो उत्तराखंड की दो सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद पहली बार चुनाव हो रहे हैं।
इस चुनाव में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू की पत्नी कमलेश ठाकुर सहित कई दिग्गज और कुछ नए चेहरे भी किस्मत आजमा रहे हैं। उधर बीजेपी, कांग्रेस, टीमएसी व आप ने अपने-अपने प्रत्याशी के जीत के दावे किए हैं। ये चुनाव राज्यों में वहां की सरकारों के काम नापने का पैमना भी होंगे। वहीं सुबह मतदान की शुरुआत धीमी रही पर दिन चढऩे के साथ बढ़ती रही।
हिमाचल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शांतिपूर्वक मतदान हो रहा है और शुरुआती घंटों में 32.7 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। पंजाब की जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को सुबह नौ बजे तक 10.30 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। वही बिहार में 20 प्रतिशत वोटिंग की खबर है।
टीएमसी उम्मीदवार का भाजपा पर हमला
पश्चिम बंगाल के नादिया के राणाघाट दक्षिण से टीएमसी उम्मीदवार मुकुटमणि अधिकारी ने कहा, राणाघाट दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। हम 100 फीसदी आशावादी हैं कि टीएमसी की जीत होगी क्योंकि भाजपा कुछ नहीं कर रही है। लोगों को भी समझ में आ रहा है कि भाजपा नागरिकता दे नहीं रही बल्कि छीन रही है। मैं अहिंसा में विश्वास रखता हूं, लोकसभा चुनाव में भी हमारी ओर से एक भी घटना नहीं हुई, उपचुनाव भी शांतिपूर्वक तरीके से चल रहा है, हम चाहते हैं कि आम जनता शांतिपूर्वक तरीके से मतदान करे।
भाजपा ने टीएमसी पर गड़बड़ी करने का लगाया आरोप
बंगाल के रायगंज विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मानस कुमार घोष ने कहा, मतदान सुचारू रूप से चल रहा है, हम चाहते हैं कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो और हर कोई अपना वोट डाल सके… टीएमसी ने 2-4 बूथों पर गड़बड़ी करने की कोशिश की लेकिन हमने उसका विरोध किया और मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है।
जालंधर पश्चिम सीट पर भगवंत मान की अग्निपरीक्षा
पंजाब की जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर बुधवार को होने वाले उपचुनाव को मुख्यमंत्री भगवंत मान के लिए अग्निपरीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है, जिन्होंने लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (आप) के खराब प्रदर्शन के बाद उपचुनाव में जीत के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है।
उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस में मुकाबला
उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों के लिए भी आज ही उप चुनाव हो रहा है, प्रदेश के हरिद्वार जिले की मंगलौर और चमोली जिले की बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर भी वोटिंग जारी है। दोनों ही सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है।
बिहार के रूपौली उपचुनाव पर नजर
रूपौली विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। जदयू उम्मीदवार कलाधर प्रसाद मंडल ने मतदान किया। उन्होंने कहा, क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान मैं लोगों के बीच था, लोगों का उत्साह देखकर लग रहा है कि हम यहां जीतेंगे। प्रतिनिधि चुनने का अधिकार जनता का है और जनता का भाव देखकर लग रहा है कि यहां हमारी जीत होगी। पप्पू यादव चाहे जिसके साथ जाएं, जनता हमारे साथ है। हमें हमारे मतदाता जिताएंगे, न कि पप्पू यादव या बीमा भारती।
हिमाचल प्रदेश के लिए बेहद महत्वपूर्ण है चुनाव
हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भी मतदान हो रहा है। ये चुनाव देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ विधानसभा क्षेत्रों के लिए हो रहे हैं। ये तीन सीट तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे के बाद खाली हुई थीं, जिन्होंने फरवरी में हुए राज्यसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को वोट दिया था और बाद में भाजपा में शामिल हो गए थे।
हाईकोर्ट ने दिए शंभू बॉर्डर से बैरिकेड्स हटाने के आदेश
किसान आंदोलन के दौरान बंद की थी सडक़
पंजाब-हरियाणा कोर्ट में डाली गई थी याचिका
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चंडीगढ़। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने चंडीगढ़-दिल्ली नेशनल हाईवे को खाली कराने के लिए हरियाणा सरकार को निर्देश जारी किया है। हाईकोर्ट ने अपने निर्देश में कहा है कि हरियाणा सरकार सडक़ पर जो बेरीकेड लगाए गए हैं उसे तुरंत हटाए जाएं।
कोर्ट ने शंभू बॉर्डर को भी खोलने का आदेश दिया है। आपको बता दें कि शंभु बॉर्डर को किसान आंदोलन के मद्देनजर बीते कई महीनों से बंद किया गया है। दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे पर लगे इन बेरिकेडिंग को हटाने के लिए हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की कई गई। इसी याचिका की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने ये फैसला सुनाया है। किसान बीते कई महीनों से एमएसपी को लेकर अपना विरोध जता रहे हैं। कुछ महीने पहले किसान दिल्ली की तरफ कूच करने वाले थे, उसी दौरान उन्हें पंजाब बॉर्डर पर ही रोकने के लिए शंभू बॉर्डर को बंद कर दिया गया था। इस बॉर्डर के बंद होने की वजह से दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे के एक हिस्से को भी बंद करना पड़ा था।
ममता सरकार को ’सुप्रीम‘ राहत
बंगाल में सीबीआई की एंट्री मामले पर डाली थी याचिका
कोर्ट ने कहा- केंद्र के खिलाफ रिट पर होगी सुनवाई
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। सीबीआई के कथित तौर पर दुरुपयोग के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने ममता सरकार को बड़ी राहत दी है। दरअसल बंगाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करने का फैसला कर लिया है।
ममता सरकार का आरोप है कि राज्य के अधीन आने वाले मामलों को सीबीआई जांच के लिए भेजी जाती है। इसके बाद उन मामलों की एकतरफा जांच होती है। वहीं, इन मामलों पर केद्र सरकार हस्तक्षेप करती है। जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच ने माना कि इस याचिका पर सुनवाई होनी चाहिए।बता दें कि संविधान के अनुच्छेद 131 के तहत केंद्र के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट सितंबर में अगली सुनवाई करेगा। बंगाल सरकार का कहना है कि सहमति वापस लेने के बावजूद केंद्र सरकार सीबीआई को जांच के लिए राज्य में भेज रही है। राज्य में सीबीआई ने 15 से ज्यादा मामले दर्ज किए हैं।
केंद्र सरकार की आपत्तियों को कोर्ट ने किया खारिज
कोर्ट ने कहा कि बिना राज्य सरकार के इजाजत के इस मामले पर सीबीआई जांच कराना सही नहीं है। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि पश्चिम बंगाल का मुकदमा कानून के मुताबिक शीर्ष अदालत के समक्ष आगे बढ़ेगा। सुप्रीम कोर्ट ने मुकदमे की विचारणीयता पर केंद्र सरकार की प्रारंभिक आपत्तियों को खारिज कर दिया।