कर्नाटक को बदनाम कर रही भाजपा: सिद्धारमैया

  • बोले- झूठ बोल रहीं हैं निर्मला सीतारमण
  • विशेष अनुदान की धनराशि कहां गई

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
बेंगलुरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने केंद्रीय वित्त मंत्री पर कर्नाटक को बजट आवंटन के बारे में झूठ बोलने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार राज्य के साथ वित्तीय अन्याय कर रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा कर्नाटक को भ्रष्ट राज्य के रूप में चित्रित करने की कोशिश कर रही है और सभी को मिलकर राज्य के साथ हुए अन्याय का विरोध करना चाहिए। सिद्धारमैया ने कहा कि सीतारमण कह रही हैं कि कोई अन्याय नहीं हुआ है। जब भी निर्मला सीतारमण कर्नाटक में आई हैं, उन्होंने झूठ बोला है।
उन्होंने पहले भी झूठ बोला है, अब भी वह झूठ बोल रही हैं। मुख्यमंत्री रविवार को सीतारमण की टिप्पणियों का जवाब दे रहे थे, जहां उन्होंने इस आरोप को खारिज कर दिया था कि कर्नाटक को इस साल केंद्रीय बजट में अपना उचित हिस्सा नहीं मिला। सिद्धारमैया ने कर्नाटक को किए गए 5,300 करोड़ के बजट पूर्व वादे और राज्य में अपर भद्रा परियोजना जैसी विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए धन आवंटित न करने पर सवाल उठाया। उन्होंने पूछा कि पंद्रहवें वित्त आयोग ने अपनी रिपोर्ट में विशेष अनुदान के रूप में 5,495 करोड़ की सिफारिश की है, क्या यह वहां है? यह कहा गया था कि परिधीय रिंग रोड के लिए 3,000 करोड़ दिए जाएंगे। कहां है। जल निकायों का विकास, क्या यह बजट में है? सिद्धारमैया ने आंध्र प्रदेश और बिहार जैसे एनडीए सहयोगी राज्यों को अनुदान आवंटन का भी हवाला दिया, जबकि सवाल उठाया कि कर्नाटक को इतना आवंटित क्यों नहीं किया गया।

हरियाणा में सरकार बनने पर पदक विजेता बनेंगे उच्च अधिकारी : हुड्डा

रोहतक। हरियाणा लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दल बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं। हरियाणा कांग्रेस ने खिलाडिय़ों को लेकर बड़ा एलान किया है। पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर फिर से खिलाडिय़ों के लिए ‘पदक लाओ, पद पाओ’ नीति को लागू किया जाएगा। खिलाडिय़ों को नौकरियों में तीन प्रतिशत कोटा देकर उच्च पदों पर नियुक्त किया जाएगा। हुड्डा सोमवार को अपने डी पार्क स्थित आवास पर पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के खिलाडय़िों के लिए बड़ी घोषणा की है। हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान गांवों में सैकड़ों खेल स्टेडियम बनाए गए थे, लेकिन भाजपा ने उनका रख-रखाव तक ढंग से नहीं किया।

मप्र में बिना रीडिंग ग्रामीणों को थमा रहे भारी भरकम बिल : पटवारी

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि पूरा प्रदेश बारिश से तरबतर हो रहा है। ग्रामीण इलाकों में अव्यवस्थाओं के चलते ग्रामीणों को तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जहां एक और बिजली संकट की बात की जाये तो पूरा प्रदेश बिजली संकट से जूझ रहा है, बावजूद उसके शहरी और ग्रामीण इलाकों में बिना जांच और बिना रीडिंग किये भारी भरकम बिल जनता को थमाये जा रहे हैं। तानाशाही इतनी कि बिल न भरने पर किसानों के खेत और घरों में रखा सामान, टैक्टर ट्राली, मोटर साईकिल तक जप्त कर लिये जाते हैं। पटवारी ने कहा कि अपने आप को किसानों की हिमायती बताने वाली भाजपा सरकार में ग्रामीण क्षेत्रों में दिन भर बिजली नहीं मिलने से ग्रामीणों में खौप का माहौल व्याप्त है। बुंदेलखंड और खासकर रायसेन जिले की स्थित बिजली को लेकर बेहाल है। पटवारी ने कहा कि प्रदेश में 15 महीने की कांग्रेस सरकार ने बिजली उपभोक्तओं को 100 रूपये में 100 यूनिट बिजली मुहैया करायी थी।

Related Articles

Back to top button