अनुराग गोडसेवादी: अरुण यादव
- आरक्षण को लेकर भाजपा पर साधा निशाना
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
खंडवा। संसद के सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है। पूर्व मंत्री और सांसद अनुराग ठाकुर के राहुल गांधी की जाति को लेकर दिए बयान पर अब कांग्रेस पार्टी भी पलटवार करते नजर आ रही है। मध्यप्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने भी इसको लेकर खंडवा में बड़ा बयान दिया है। खंडवा नगर में अपने कार्यकर्ताओं के यहां शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री और पीसीसी चीफ अरुण यादव ने मीडिया से बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी की सरकार और संसद में दिए अनुराग ठाकुर के बयान को लेकर पलटवार किया है।
उन्होंने पूर्व मंत्री और सांसद अनुराग ठाकुर को गोडसे वादी बताते हुए कहा कि देश की आजादी दिलाने वाले गांधी परिवार पर अनुराग ठाकुर जाति का सवाल कर रहे हैं। ये वही लोग हैं जो गोडसे से जुड़े हुए हैं। जब देश आजाद हो रहा था तो ये अंग्रेजों के गुलामी कर रहे थे। राहुल जी ने मुद्दा उठाया है कि देश में जातिगत जनगणना होनी चाहिए। देश में जिसकी जितनी जनसंख्या हो, उसकी उतनी हिस्सेदारी होनी चाहिए। लेकिन मध्यप्रदेश की ओर देश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार क्या कर रही है।