पीएम की अगवानी के लिए सज रहा डीजीपी मुख्यालय

19, 20 और 21 नवंबर को होगी डीजीपी कॉन्फ्रेंस

लखनऊ। पुलिस मुख्यालय के आसपास सड़कों के किनारे जमी घास को काटा जा रहा है और पेड़ों की कांट-छांट चल रही है। सड़कों को फिर से चमकाया जा रहा है और डिवाइडर का रंग रोगन किया जा रहा है। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी के लिए हो रहा है। प्रधानमंत्री देश भर के राज्यों के पुलिस प्रमुखों और विभिन्न पुलिस बलों के प्रमुखों के सम्मेलन में शिरकत करने लखनऊ आ रहे हैं। यह कॉन्फ्रेंस 19, 20 और 21 नवंबर को होगी। पहले 20, 21 और 22 नवंबर को यह कार्यक्रम तय था। लेकिन अब इसे एक दिन पहले कर दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस कॉन्फ्रेंस में तीनों दिन मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री 20 और 21 नवंबर को रहेंगे। प्रधानमंत्री आईबी के अधिकारियों को मेडल भी वितरित करेंगे। वह 20 नवंबर को राजभवन में रात्रि विश्राम भी करेंगे। यूपी का पुलिस मुख्यालय पहले प्रयागराज में था। पुलिस का नया भवन बनने के बाद पुलिस मुख्यालय को भी यहां पूरी तरह से शिफ्ट कर दिया गया है। अप्रैल 2019 में पुलिस मुख्यालय को प्रयागराज से लखनऊ में शिफ्ट किया गया था। पहले पुलिस के बजट संबंधी सारे काम प्रयागराज में ही होते थे। एडीजी, आईजी और डीआईजी पुलिस मुख्यालय प्रयागराज में बैठते थे। अब यह मुख्यालय पूरी तरह से सिग्नेचर बिल्डिंग में शिफ्ट हो गया है और सभी अधिकारी यहीं बैठते हैं।

देश का सबसे आधुनिक पुलिस मुख्यालय
उत्तर प्रदेश पुलिस का मुख्यालय देश भर का सबसे भव्य पुलिस मुख्यालय है। इसकी गिनती सिग्नेचर बिल्डिंग के तौर पर होती है। 2015 में इस सिग्नेचर बिल्डिंग की नींव रखी गई थी और 2019 में इसका उद्घाटन किया गया था। चार टावर और नौ तल इस बिल्डिंग में हैं। हर टावर के लिए तीन-तीन लिफ्ट है। आपात स्थिति में बिल्डिंग से बाहर आने के लिए हर टावर में तीन-तीन सीढ़ीयां हैं। डीजीपी का कार्यालय नवें तल पर है।

Related Articles

Back to top button