IPL 2025 को लेकर बड़ा अपडेट, जल्द जारी हो सकता है शेड्यूल
4PM न्यूज़ नेटवर्क: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। IPL के अगले सीजन की शुरुआत होने वाली है, आईपीएल 2025 का आगाज 21 मार्च से होना है, रिपोर्ट के मुताबिक इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का फुल शेड्यूल इस हफ्ते जारी हो सकता है।टूर्नामेंट का पहला मैच पिछले सीजन की फाइनलिस्ट टीमों के बीच आयोजित होगा। दरअसल, IPL 2025 का पहला मैच और फाइनल मैच कब खेला जाएगा? इसकी जानकारी बीते दिनों सामने आ चुकी थी लेकिन अभी तक इसके पूरे शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है. जल्द ही BCCI इसका शेड्यूल भी जारी करेगी।
खेल पत्रकार विजय टैगोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए एक्स पोस्ट में IPL 2025 को लेकर अपडेट शेयर किया है, उन्होंने बताया कि IPL 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी हो सकता है। हालांकि इसको लेकर अभी तक किसी भी तरह की ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि टूर्नामेंट का आगाज 14 मार्च से होना था. लेकिन बाद में इसे आगे बढ़ा दिया गया, ऐसे में अब यह 21 मार्च से खेला जाएगा।
जानिए किसके बीच खेला जाएगा IPL 2025 का पहला मैच
- टूर्नामेंट का पहला मैच पिछले सीजन की फाइनलिस्ट के बीच खेला जाता है।
- आईपीएल 2024 का फाइनल कोलकाता और हैदराबाद के बीच खेला गया था।
- आईपीएल 2025 का पहला मैच इन दोनों टीमों के बीच खेला जा सकता है।
- यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आयोजित हो सकता है।
फाइनल मैच कब और कहां होगा?
- IPL के नए सीजन में फाइनल सहित कुल 74 मैच खेले जाएंगे।
- इस सीजन का फाइनल मैच 25 मई को आयोजित होगा।
- टूर्नामेंट का फाइनल कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा सकता है।
- वहीं टूर्नामेंट का एक क्वालीफायर हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा सकता है।
- हालांकि अभी तक टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल आधिकारिक रूप से जारी नहीं हुआ है।