Bigg Boss फेम एक्टर के घर में लगी भीषण आग, सब कुछ जलकर हुआ खाक। हुआ लाखों का नुकसान!
मायानगरी से एक और बुरी खबर सुनने को मिली है। आख़िर, टीवी के सबसे बड़े रियलिटी और कंट्रोवर्शियल शो “बिग बॉस फेम” एक्टर के घर में भयानक आग जो लग गई। जिससे उनके घर में रखा लाखों की क़ीमत का सामान जलकर राख हो गया है।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: मायानगरी से एक और बुरी खबर सुनने को मिली है। आख़िर, टीवी के सबसे बड़े रियलिटी और कंट्रोवर्शियल शो “बिग बॉस फेम” एक्टर के घर में भयानक आग जो लग गई। जिससे उनके घर में रखा लाखों की क़ीमत का सामान जलकर राख हो गया है।
जी हाँ, ये एक्टर कोई और नहीं, बल्कि “बिग बॉस 16” फेम और “बिग बॉस मराठी 2” के विनर शिव ठाकरे हैं। उनके मुंबई स्थित घर में भीषण आग लगने की शॉकिंग खबर सामने आई है। शिव की टीम ने बाद में एक बयान जारी कर घटना की जानकारी दी। इस नोट में लिखा था, ‘शिव ठाकरे के साथ आज सुबह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी, जब कोल्टे पाटिल वर्वे बिल्डिंग में उनके मुंबई स्थित आवास में आग लग गई। अभिनेता पूरी तरह से सुरक्षित हैं और उन्हें कोई चोट नहीं आई है, हालांकि घर क्षतिग्रस्त हो गया है।” तो, जब यह दुर्घटना हुई, तब शिव मुंबई में नहीं थे। वह एक रात पहले ही मुंबई लौटे थे।
वहीं, एक पॉपुलर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर ने इंस्टाग्राम पर शिव के जले हुए अपार्टमेंट के अंदर का एक वीडियो साझा किया, जिसमें देखा जा सकता है कि उनके घर की दीवारें पूरी तरह जल गई हैं। शिव ठाकरे के घर के अंदर का नजारा देखकर पता चलता है कि आग भीषण थी और इससे भारी नुकसान हुआ है। फायर ब्रिगेड के अधिकारी घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए देखे गए, वो यह पता लगाने की कोशिश कर रहे थे कि आग कैसे लगी? हालांकि अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।
वहीं, इस हादसे के बारे में एक बातचीत में शिव ठाकरे ने कहा-10 सेकंड तो मुझे कुछ समझ में ही नहीं आया कि क्या हुआ? फिर मैंने अपने दोस्त को फोन किया और फिर फायर ब्रिगेड को बुलाया और वो 5 मिनट में आ भी गए। ये अच्छी सोसायटी है। पर यहां ना सायरन बजा और न पानी आया। तभी टेक्निकल ईश्यू हुआ। अच्छा हुआ कि आग हॉल तक ही थी, अगर कमरे तक पहुंच जाती तो मैं बाहर ही नहीं निकल पाता वहां से। वैसे मेरी नानी हॉल में रहती हैं, पर बप्पा की कृपा थी कि वो अभी गांव गईं हुई हैं।
आगे शिव ने कहा- मैनेजमेंट ने कोई एक्शन नहीं लिया। मैनेजमेंट बिल्डर को ब्लेम कर रहा है और बिल्डर ने हाथ खड़े कर दिए हैं। बिल्डिंग के सारे बुजुर्ग आ गए इस हादसे के बाद कि सब कब से शिकायत कर रहे हैं? अब क्या किसी के मरने के बाद ही सुनेगे? अभी तो मेरे फ्लैट में ही थी आग, पर अगर पूरी बिल्डिंग में आग लग जाती तो क्या होता?
तो, घर में आग लगने की वजह से शिव को तुरंत नया घर ढूंढ़ने पड़ा। इसे बताते हुए शिव ने कहा-रात को मैं एक दोस्त के घर पर रहा। कुछ घर शॉर्टलिस्ट किए हैं और अर्जेंटली लेना पड़ेगा। घरवाले भी चिंता में आ गए हैं और मेरी दीदी यहां आ गई हैं। इस घटना से शिव को झटका लगा है। वो अब नया घर ढूँढने की जद्दोजहद में लग गए हैं।
बात, शिव ठाकरे की करें तो, वो इंडस्ट्री में एक जाना माना चेहरा हैं। वो एक के बाद एक रियलिटी शो के जरिए धीरे-धीरे करियर में आगे बढ़ रहे हैं। रोडीज से लेकर बिग बॉस मराठी और बाद में बिग बॉस के हिंदी वर्जन तक, उन्होंने देश भर में पॉपुलैरिटी हासिल की।
गौरतलब है कि, शिव ठाकरे का जन्म 9 सितंबर 1989 को अमरावती, महाराष्ट्र में हुआ था। उनका पूरा नाम Shiv Manoharrao Uttamrao Jhinguji Ganuji Thakare है। उनके पिता का नाम मनोजर ठाकरे है, और वह शुरू में पान की दुकान चलाते थे। बचपन में शिव ने परिवार की मदद के लिए दूध के पैकेट और अखबार बेचे थे। शिव ने G. H. Raisoni College of Engineering, नागपुर से पढ़ाई की। फिर उन्होंने एक्टिंग में करियर बनाने का फैसला किया।
फिर, शिव का पहला बड़ा ब्रेक टीवी पर तब हुआ, जब उन्होंने MTV Roadies Rising (2017) में हिस्सा लिया। शो में उन्होंने सेमी-फाइनल तक का सफर तय किया। इसके बाद उन्होंने MTV The Anti Social Network में भी पार्टिसिपेट किया। साल में, उन्होंने Bigg Boss Marathi (सीजन 2) में भाग लिया और इसके विजेता भी बने। इससे उन्हें काफ़ी फेम मिला और फिर, उन्होंने MTV Roadies Revolution में जज के रूप में भी काम किया।
साल 2023 में शिव ने Bigg Boss 16 (हिंदी) में भाग लिया और इसके पहले रनर-अप बने। इसी साल, उन्होंने Khatron Ke Khiladi 13 में भी हिस्सा लिया। एक्टिंग के साथ-साथ वो बिजनेस की दुनिया से भी जुड़ गए।मार्च 2021 में उन्होंने अपना डियो (deodorant) ब्रांड “B.Real” लॉन्च किया।
शिव ना सिर्फ़ एक एक्टर हैं, बल्कि डांसर और कोरियोग्राफर भी हैं — वो अपने “Shiv Thakare Dance Studio” को चलाते है, जो अमरावती में स्थित है। बात उनकी संपत्ति की करें तो, ये लगभग ₹10 करोड़ के आसपास है। वो लगातार काम करके पैसा कमा रहे हैं। हाल ही में शिव ठाकरे म्यूजिक वीडियो “राज राज नाचन” में नजर आए, जिसमें उन्होंने रश्मि देसाई के साथ काम किया है।


