AAP नेता संजय सिंह ने की खान सर की तारीफ, दी शादी की मुबारकबाद
इस बात की जानकारी खुद संजय सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "आज पटना प्रवास के दौरान प्रतिष्ठित शिक्षाविद् Khan Sir से उनके आवास पर भेंट कर,

4पीएम न्यूज नेटवर्कः प्रसिद्ध शिक्षाविद् खान सर ने पिछले महीने की 25 तारीख को बेहद सादगी और गोपनीयता के साथ शादी रचाई। इसके बाद, 2 जून को पटना में एक भव्य रिसेप्शन आयोजित किया गया, जिसमें परिजनों, करीबी मित्रों और गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की।
सांसद संजय सिंह ने की मुलाकात
रिसेप्शन के बाद से ही खान सर को शादी की शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी मंगलवार को पटना में खान सर से मुलाकात कर उन्हें विवाह की बधाई दी।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं तस्वीरें
खान सर की शादी और रिसेप्शन से जुड़ी खबरें और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। देशभर से लोग उन्हें नई जिंदगी की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।
संजय सिंह ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
इस बात की जानकारी खुद संजय सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “आज पटना प्रवास के दौरान प्रतिष्ठित शिक्षाविद् Khan Sir से उनके आवास पर भेंट कर, उन्हें वैवाहिक जीवन की नवीन यात्रा के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी. शिक्षा जगत में अपनी स्पष्टवादिता, जिंदादिली, बेबाकी और सामाजिक चेतना के लिए विख्यात खान Sir से मिलकर अच्छा लगा”
बिहार चुनाव को लेकर पहुंचे थे पटना
दरअसल बीते मंगलवार को विधानसभा चुनाव के सिलसिले में संजय सिंह पटना पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव मजबूती से लड़ेगी. यहां सहयोगी दल और केंद्रीय नेतृत्व सीटों आदि पर फैसला करेगा. बिहार में आप का कोई राजनीतिक जनाधार नहीं है, लेकिन पार्टी संगठन को मजबूत करने में जुटी है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आप गठबंधन के साथ चुनाव लड़ती है या अकेले. हालांकि इंडिया गठबंधन का हिस्सा होते हुए आप ने दिल्ली चुनाव अकेले लड़ा था. बिहार में महागठबंधन एकजुट है, जिसमें कांग्रेस भी शामिल है. अब महागठबंधन में आप भी शामिल होगी या सभी सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी. ये तो समय ही बताएगा.