आप नेता संजय सिंह बोले- अभिभावकों के खाते में पैसे ट्रांसफर करना बीजेपी की मजबूरी

  •  आम आदमी पार्टी ने पहले ही जूता-मोजा की खरीद में किया था भ्रष्टïाचार का खुलासा

लखनऊ। आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद व यूपी प्रभारी संजय सिंह ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। आप नेता संजय सिंह ने कहा कि यूपी सरकार में भ्रष्टाचार को स्वीकार कर लिया गया है। संजय ने ट्वीट में लिखा कि आप ने सबसे पहले खुलासा किया था कि बच्चों के स्वेटर, स्कूल, ड्रेस, बैग, जूता मोजा की खरीद में भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार किया गया है। अब सरकार की विदाई के वक्त योगी आदित्यनाथ को याद आया कि पैसा सीधे माता पिता के खाते में भेजा जाए। उन्होंने कहा बीजेपी ने माना कि भ्रष्टïाचार हुआ है। संजय सिंह बोले कि चुनाव को देखते हुए अभिभावकों के खाते में पैसे ट्रांसफर करना बीजेपी की मजबूरी है। बता दें कि योजना के तहत कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को मिलने वाली सुविधाओं का पैसा उनके अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजा जाएगा। इसमें स्कूल बैग, यूनिफॉर्म, जूते-मोजे, स्वेटर खरीदने के लिए प्रत्येक छात्र-छात्रा के परिजनों के खाते में 1100-1100 रुपए भेजे जाएंगे। सांसद संजय सिंह ने कहा कि यूपी सरकार की तानाशाही देखिए, एक विधायक को अपने इलाके में सड़क बनवाने की मांग को लेकर अनशन करने की इजाजत भी नहीं है। उन्होंने अस्पताल में विधायक राकेश प्रताप सिंह से मुलाकात की। उनके स्वास्थ्य के बारे में जाना। अस्पताल में उनसे मिलने के बाद उन्होंने कहा प्रदेश सरकार तुरंत सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह की सड़क बनाने की बात माने। गौरतलब है कि गौरीगंज के विधायक अपने क्षेत्र की दो सड़कें बनवाने की मांग पर अनशन पर थे।

महिला सुरक्षा के मुद्ïदे पर भाजपा सरकार को घेरेंगे : नीलम यादव

आम आदमी पार्टी सुलतानपुर, मेरठ, बांदा और लखनऊ में महिलाओं के साथ हुए अपराध के मामलों को लेकर भाजपा सरकार को घेरेगी। आप की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव ने कहा है कि महिलाओं की सुरक्षा के मुद्ïदे पर नाकाम योगी सरकार के खिलाफ जल्द ही आम आदमी पार्टी बड़ा अभियान छेड़ेगी। नीलम यादव ने कहा इस सरकार में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हुई है। उन्होंने इन सभी मामलों में सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। सरकार महिला और बेटियों के लिए सुरक्षित माहौल बनाने में पूरी तरह फेल साबित हुई है। नीलम यादव ने कहा बिधनू, बदायूं, हाथरस, कानपुर से लेकर मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर में भी बच्चियों और महिलाओं के साथ अपराध हुए हैं।

रिटायर्ड आईपीएस राजेश पाण्डेय बने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के नोडल सिक्योरिटी ऑफिसर

लखनऊ। रिटायर्ड आईपीएस अफसर राजेश कुमार पाण्डेय को उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पूर्वांचल एकसप्रेस-वे के साथ ही यूपीडा का नोडल सिक्योरिटी ऑफिसर नियुक्त किया है। पुलिस महानिरीक्षक पद से सेवानिवृत राजेश कुमार पाण्डेय ने लखनऊ में अपना कार्यभार भी संभाल लिया है। उत्तर प्रदेश पुलिस में एसटीएफ के गठन के बाद से बेहद खतरनाक ऑपरेशन में बेहद सक्रिय रहे राजेश पाण्डेय श्रीप्रकाश शुक्ला के साथ अन्य दर्जनों खतरनाक अपराधियों के एनकाउंटर के बाद बेहद चर्चित रहे। उनको योगी आदित्यनाथ सरकार ने यूपीडा और पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का नोडल सिक्योरिटी ऑफिसर नियुक्त किया है। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर प्रदेश सरकार अंतरराष्टï्रीय मानक का सिक्योरिटी प्लान बना रही है। राजेश कुमार पाण्डेय को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। इसके नेत्त्व में सुरक्षा बल यूपीडा तथा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर किसी भी प्रकार की आपराधिक घटनाओं तथा हादसों में पुलिस को जल्द से जल्द पुलिस मदद मुहैया कराएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button