जम्मू-कश्मीर विधानसभा में BJP विधायकों से भिड़े AAP विधायक 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में गुरुवार (20 March) को जमकर हंगामा देखने को मिला है। सदन में आम आदमी पार्टी (AAP) के एकलौते विधायक मेहराज मलिक और BJP विधायकों के बीच जुबानी जंग देखने को मिली। डोडा से आप विधायक मेहराज मलिक भारतीय जनता पार्टी पर जमकर बरसे। उनका कहना था की जम्मू में शराब की दुकान जगह-जगह खुल रही हैं और ये सब सिर्फ भाजपा के कारण हो रहा है।

इस दौरान आप विधायक और बीजेपी विधायकों के बीच जमकर बहसबाजी भी हुई। सदन में आप विधायक मेहराज मलिक और बीजेपी के विधायक आमने-सामने हो गए। हंगामा कर रहे विधायकों को मार्शलों ने शांत कराने की कोशिश की तो बीजेपी के सभी विधायक वॉक आउट (सदन से चले जाना) कर गए।

शहर में शराब की खपत के बारे में बोलते हुए मेहराज मलिक ने इस मुद्दे पर भाजपा की चुप्पी पर चिंता जताई। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि BJP ने जम्मू में शराब को आम बना दिया है। मलिक ने कटरा में शराब की खपत को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब लोग कटरा में शराब पी रहे थे, उस समय भाजपा क्या कर रही थी? उन्हें धर्म के बारे में बोलने का अधिकार नहीं है। वहीं इस बीच मलिक ने जम्मू की एक अदालत द्वारा उनके खिलाफ जारी गैर-जमानती वारंट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह एक व्यक्तिगत मुद्दा है और वह विधानसभा में अपने कर्तव्यों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • जम्मू-कश्मीर विधानसभा की 90 सीटों में से नेशनल कांफ्रेंस के 42 विधायक हैं जबकि बीजेपी के 29 सदस्य हैं।
  • कांग्रेस के 6, पीडीपी के 3, जम्मू और कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के 1, आम आदमी पार्टी के 1,
  • सीपीआई (एम) के एक विधायक हैं, सदन में 7 निर्दलीय भी हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=1N9_ena9LC0

Related Articles

Back to top button