आप विधायक नरेश बाल्यान को दो दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया
4PM न्यूज़ नेटवर्क: दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी के बाद से सियासी घमासान मचा हुआ है। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने बाल्यान को आज (1 दिसंबर) कोर्ट में पेश किया गया। सूत्रों के मुताबिक अदालत ने नरेश बाल्यान को दो दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
राउज एवेन्यू कोर्ट के चीफ ज्यूडिशियल मेजिस्ट्रेट दीपक कुमार ने यह आदेश दिया है। आपको बता दें कि आप विधायक नरेश बाल्यान को दिल्ली पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया था। उनकी गिरफ्तारी पिछले साल दर्ज जबरन वसूली की एक मामले में हुई है। गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस ने उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। जहां अदालत से 5 दिन की रिमांड की मांग की गई थी, लेकिन कोर्ट ने दो दिन की रिमांड दी है। जिसे लेकर सियासत गरमाई हुई है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के साथ रिश्ते के आरोपों और ऑडियो सामने आने के बाद नरेश बालियान को गिरफ्तार किया था।
- 2023 में गुरुचरण सिंह नाम के व्यक्ति ने गैंगस्टर कपिल सांगवान द्वारा 1 करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में FIR दर्ज कराई थी।