पंजाब: पुलिस हिरासत से फरार होने वाले AAP विधायक का अता-पता नहीं, 24 घंटे से चल रही तलाश

पंजाब के आप विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा को बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. समर्थकों द्वारा की गई गोलीबारी और पथराव के बीच वह पुलिस की हिरासत से फरार हो गए और एक दिन बाद भी वह पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. पुलिस ने बुधवार को बताया कि पठानमाजरा को पकड़ने की कोशिश जारी है.
पहली बार विधायक बने पठानमाजरा को पुलिस ने उनके रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बताया कि हरियाणा के करनाल जिले के डाबरी गांव में पुलिस की एक टीम ने उन्हें गिरफ्तार किया था, जिसके बाद वह पुलिस हिरासत से फरार हो गए.
पठानमाजरा ने पथराव का लिया सहारा
पटियाला अपराध जांच एजेंसी (CIA) के प्रभारी प्रदीप बाजवा ने मंगलवार को बताया कि उन्होंने हरियाणा में पठानमाजरा के एक रिश्तेदार के घर छापा मारा और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा कि लेकिन कुछ ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव किया और गोलियां चलाईं. इसी बीच पठानमाजरा पुलिस की हिरासत से भाग निकले. उन्होंने बताया कि विधायक ने भागने के लिए कवर फायर और पथराव का सहारा लिया.
अधिकारियों ने बताया कि पठानमाजरा और उनके समर्थक एक स्कॉर्पियो और एक फॉर्च्यूनर में भागे थे. उन्होंने बताया कि एक पुलिसकर्मी ने उन गाड़ियों को रोकने की कोशिश की, जिससे वह पुलिसकर्मी टक्कर लगने से घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि विधायक के एक साथी बलविंदर सिंह को तीन हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने फॉर्च्यूनर भी जब्त कर ली, लेकिन विधायक दूसरी गाड़ी में भागने में सफल रहे.
क्या था मामला?
सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में 1 सितंबर को पठानमाजरा के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें उन पर बलात्कार, धोखाधड़ी और आपराधिक धमकी के आरोप लगाए गए थे. यह मामला जीरकपुर की एक महिला की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया था, जिसने आरोप लगाया था कि विधायक ने खुद को तलाकशुदा बताकर उसके साथ संबंध बनाए और बाद में 2021 में पहले से शादीशुदा होते हुए भी शादी कर ली. महिला ने विधायक पर बलात्कार, धमकियां देने और अश्लील सामग्री भेजने का आरोप लगाया था.



