AAP सांसद संजय सिंह का कंगना रनौत पर तीखा हमला, बताया ‘बददिमाग महिला’

 आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह बुधवार (28 अगस्त) को बड़ा बयान सामने आया है। इस दौरान आप सांसद संजय सिंह आज उत्तर प्रदेश स्थित...

4PM न्यूज नेटवर्क: आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह बुधवार (28 अगस्त) को बड़ा बयान सामने आया है। इस दौरान आप सांसद संजय सिंह आज उत्तर प्रदेश स्थित सुल्तानपुर के दीवानी कोर्ट पहुंचे और कोर्ट में पेश हुए। जहां 50 – 50 हजार के निजी मुचलके पर ट्रायल कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई। कोर्ट में पेश होने के बाद संजय सिंह ने पत्रकारों से बात की। इसके साथ ही हिमाचल स्थित मंडी से BJP सांसद कंगना रानौत से जुड़े सवाल पर संजय सिंह ने कहा कि वो एक बददिमाग महिला है और उसे कतई संसद में नहीं पहुंचाना चाहिए था, किसानों को बलात्कारी और हत्यारा कहना बहुत ही अपमानजनक है और बीजेपी को इसके ऊपर एक्शन लेना चाहिए। संजय सिंह ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी में घोर परिवारवाद है।

AAP सांसद संजय सिंह का बड़ा बयान

इसके साथ ही सरकार द्वारा यूपीएस लागू किए जाने के सवाल पर संजय सिंह ने कहा कि ये देश के लाखों कर्मचारियों के साथ धोखा है. ओल्ड पेंशन स्कीम के बिना कर्मचारियों का कोई भला होने वाला नहीं है. उन्होंने सवाल उठाया कि आप कर्मचारियों का ही पैसा काट कर उन्हें पेंशन दे रहे हैं. इसको लेकर कर्मचारी आक्रोशित हैं।

संजय सिंह ने कहा कि इस स्कीम के तहत ज्यादातर दलित, ओबीसी, आदिवासी भी पेंशन पाने से वंचित हो जाएंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि चार राज्यों के चुनाव को देखते हुए ये चुनावी जुमला है।

उन्होंने अमित शाह के पुत्र जय शाह के आईसीसी अध्यक्ष बनने और अरुण जेटली के पुत्र रोहन के महासचिव चुने जाने पर भी सवाल उठाया। इसके अलावा संजय सिंह ने 23 साल पुराने एक आंदोलन के मामले में सुलतानपुर की अदालत में पेश होकर 50-50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत प्राप्त की है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर संजय सिंह का पलटवार

सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बटेंगे तो कटेंगे के बयान पर संजय सिंह ने कहा जुड़ेंगे तो बढ़ेंगे क्योंकि ये गांधी, गौतम बुद्ध भगवान कृष्ण का देश है. उन्होंने कहा कि ये देश उन मान्यताओं पर यकीन करता है जहां हम प्रेम और अहिंसा की बात करते हैं, नफरत की बुनियाद पर दुनिया का कोई मुल्क आगे नहीं बढ़ सकता।

 

Related Articles

Back to top button