आप बीजेपी के अत्याचारों से दिलाएगी आजादी: केजरीवाल

- गुजरात में पशुपालकों-साबर डेयरी की जंग में आप संयोजक बोले- पहली गोली मेरे सीने पर लगेगी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
अहमदाबाद। गुजरात उपचुनाव में जीत करने के बाद आप के राष्टï्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मोडासा महापंचायत को संबोधित किया। इसमें अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब कभी गोली चलेगी तो पहले केजरीवाल के सीने पर गोली चलेगी तब किसानों के सीने पर गोली चलेगी। पिछले दिनों साबरकांठा और हिम्मतनगर में पशुपालकों ने दूध की कीमत बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। तब पुलिस से टकराव हुआ। आप ने दावा किया था कि एक पशुपालक की मौत हुई। केजरीवाल ने सभा में कहा कि आप बीजेपी के अत्याचारों से आजादी दिलाएगी। आप की तरफ से रखी गई महापंचायत को पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी संबोधित किया। मान ने कहा कि बीजेपी की लूट अब ज़्यादा दिन नहीं चलेगी।
अब गुजरात के लोगों के पास झाड़ू का बटन आ गया है। इस झाड़ू से गुजरात के साथ पूरे हिंदुस्तान की बदहाल व्यवस्था को साफ़ किया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि 1987 में कांग्रेस ने किसानों पर गोलियां चलवाईं और 10 किसान मारे गए। उसके बाद से आजतक कांग्रेस की सरकार नहीं आई है। केजरीवाल ने कहा कि अब बीजेपी की भी उल्टी गिनती शुरू हो गई है। हमारे भाई अशोक चौधरी जी की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। जनता भाजपा को सबक सिखाएगी और गुजरात में बदलाव लाएगी। आम आदमी पार्टी एक विकल्प है और हम गुजरात के लोगों के हक के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। अब हमें भाजपा और कांग्रेस के गठबंधन वाली सरकार से गुजरात को आजाद करवाना है।



