AAP की गोवा में नई कार्यकारिणी घोषित, वाल्मीकि नाइक बने प्रदेश अध्यक्ष

आम आदमी पार्टी (AAP) ने गोवा में नई कार्यकारिणी की घोषणा की है, जिसमें वाल्मीकि नाइक को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह बदलाव पूर्व अध्यक्ष अमित पालेकर के इस्तीफे के बाद किया गया है।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: आम आदमी पार्टी (AAP) ने गोवा में नई कार्यकारिणी की घोषणा की है, जिसमें वाल्मीकि नाइक को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह बदलाव पूर्व अध्यक्ष अमित पालेकर के इस्तीफे के बाद किया गया है। पालेकर ने पार्टी में पारदर्शिता की कमी का आरोप लगाते हुए अपने पद से त्यागपत्र दिया था। नई कार्यकारिणी के गठन के साथ ही पार्टी ने राज्य स्तर पर अपनी गतिविधियों को और मजबूत करने की योजना बनाई है।

आम आदमी पार्टी (AAP) ने गोवा में नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है. वाल्मीकि नाइक को गोवा का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि गर्सन गोम्स को कार्यकारी अध्यक्ष और प्रशांत नाइक को राज्य संगठन सचिव नियुक्त किया गया है. संदेश देसाई को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है. गोवा आम आदमी पार्टी में यह बदलाव अमित पालेकर के इस्तीफे के बाद हुआ है.

अमित पालेकर ने हाल ही में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था.पालेकर ने आरोप
लगाया था कि पार्टी की निर्णय प्रक्रिया में पारदर्शिता और लोकतंत्र की कमी है. तब से ये पद खाली थे जिन्हें अब
भर दिया गया है.

वाल्मीकि नाइक की बात की जाए तो वह आम आदमी पार्टी से साल 2012 से जुड़े हुए हैं. वह पैसे से सिविल इंजीनियर और डेवलपर हैं. पिछले लंबे समय से वह गोवा की राजनीति में एक्टिव बने हुए हैं. नाइक ने पणजी विधानसभा क्षेत्र से तीन बार चुनाव लड़ा है.

अकेले चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी
आम आदमी पार्टी लंबे समय से गोवा में खुद को मजबूत करने की कोशिश कर रही है. पार्टी ने हाल ही में श्रीकृष्ण पराब को आम आदमी पार्टी में शामिल किया है, जो पहले रिवोल्यूशनरी गोअन्स पार्टी के सह-संस्थापक थे.खुद आप संयोजक को भी गोवा से खासी उम्मीदें हैं. यही वजह है कि उन्होंने गोवा विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान बहुत पहले ही कर दिया था. उन्होंने कहा था कि आम आदमी पार्टी गोवा में 35 से अधिक सीटें जीत सकती है.

नए तरीके से टीम तैयार कर रही पार्टी
गोवा में आम आदमी पार्टी (आप) की हालत फिलहाल ठीक नहीं है. हाल ही में हुए जिला पंचायत चुनावों में पार्टी को सिर्फ 1 सीट मिली थी. इसके साथ-साथ हाल के दिनों में पार्टी के कई नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है, जिनमें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अमित पालेकर भी शामिल हैं. यही वजह है पार्टी अब नई तरीके से अपनी टीम तैयार कर रही है.

Related Articles

Back to top button