मनीष सिसोदिया से ACB की पूछताछ, कहा- ‘राजनीति से प्रेरित है मामला, BJP एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है’
मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस केस के बारे में आप सबके संज्ञान में लाना चाहता हूं कि मनोज तिवारी जी जो भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं उन्होंने मेरे ऊपर यह आरोप लगाया था कि और जब मैं उनके ऊपर मानहानि का मुकदमा किया तो वह जमानत लेकर अभी बचे हुए हैं,

4पीएम न्यूज नेटवर्कः मनीष सिसोदिया से आज ACB क्लासरूम घोटाला मामले में पूछताछ कर रही है. सिसोदिया ने आरोप लगाया कि यह राजनीति से प्रेरित है और BJP एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने दिल्ली में शिक्षा क्षेत्र में हुए कामों का जिक्र किया और BJP पर फर्जी FIR दर्ज करने का आरोप लगाया. उन्होंने यह भी कहा कि BJP केजरीवाल को गाली देने और FIR करने में व्यस्त है.
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से क्लासरूम घोटाला मामले में आज एसीबी पूछताछ कर रही है. इस बीच सिसोदिया ने दफ्तर जाने से पहले कहा कि दिल्ली में शानदार स्कूल बने शानदार पढ़ाई हुई. दिल्ली में शिक्षा में बहुत शानदार काम हुआ. यह सारा देश जानता है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी राजनीति से प्रेरित होकर अपनी एजेंसी का दुरुपयोग करके इसमें FIR करती है और फिर आज मुझे ACB ने बुलाया है. यह बात मैं एसीबी के सामने रखूंगा, लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं यह पूरी तरीके से राजनीति से प्रेरित मामला है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सारी एजेंसियों का दुरुपयोग करके पिछले 10 सालों में हमारे एक-एक नेता की पूरी जिंदगी खंगाल डाली, लेकिन इनको मिला कुछ नहीं. केवल और केवल फर्जी एफआईआर करते हैं, फिर फर्जी FIR में केस चलता रहता है, होना इसमें में भी यही है. कहीं कुछ निकलेगा नहीं.
मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस केस के बारे में आप सबके संज्ञान में लाना चाहता हूं कि मनोज तिवारी जी जो भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं उन्होंने मेरे ऊपर यह आरोप लगाया था कि और जब मैं उनके ऊपर मानहानि का मुकदमा किया तो वह जमानत लेकर अभी बचे हुए हैं, तो इसमें तो मनोज तिवारी भी बचे हुए भाग रहे हैं. इन आरोपों में कुछ सच्चाई नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी जनता का ध्यान भटकने के लिए इस तरह के फर्जी केस करती है. FIR, FIR खेलती है. निकलेगा कभी कुछ नहीं क्योंकि पहले भी कभी कुछ नहीं निकला.
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की ओर से ACB के समन पर अरविंद केजरीवाल को भी पंजाब से आना पड़ेगा वाले बयान पर उन्होंने कहा कि इसीलिए मैंने कहा कि पूरी दिल्ली में न बीजेपी के किसी कार्यकर्ता को समझ में आ रहा है कि उनकी सरकार क्या करने वाली है. दिल्ली में क्या कर रही है, उनके कार्यकर्ता भी प्राइवेट स्कूलों के हाथों लुट रहे हैं. उनके कार्यकर्ता जोकि बीजेपी के कट्टर समर्थक हैं, वह भी ट्वीट कर रहे हैं कि पावर कट से बुरा हाल है. सड़कों का बुरा हाल हो गया है. दिल्ली में एक बारिश में पूरी दिल्ली बेहाल हो गई और यह केजरीवाल को गाली देने और FIR करने में बिजी हैं. केवल फर्जी FIR करनी है.



