‘RA स्टूडियो’ में इतने बच्चों को बनाया बंधक, आरोपी की एनकाउंटर में मौत

RA स्टूडियो मुंबई का एक लोकप्रिय फिल्म और म्यूजिक स्टूडियो है,जंहा कई बड़े कलाकार और प्रोडक्शन हाउस अपने प्रोजेक्टस शूट करते है।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः मुंबई की मायानगरी से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। शहर के पॅापुलर RA स्टूडियो में बड़ा हादसा हुआ, जंहा एक शख्स ने करीब 17 बच्चों को बंधक बना लिया था।

आरोपी व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा था। पुलिस की कई घंटे चली मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया गया। अब सवाल उठ रहा है कि आखिर RA स्टूडियो क्या है और यंहा क्या काम होता है।RA स्टूडियो मुंबई का एक लोकप्रिय फिल्म और म्यूजिक स्टूडियो है,जंहा कई बड़े कलाकार और प्रोडक्शन हाउस अपने प्रोजेक्टस शूट करते है।

मायानगरी मुंबई में एक कथित ‘स्टूडियो’ से सामने आई चौंकाने वाली घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. अंधेरी पवई इलाके में स्थित ‘आर ए स्टूडियो’ (RA Studio) में ऑडिशन के लिए पहुंचे बच्चों को वहां पर काम करने वाले रोहित नाम के शख्स ने बंधक बना लिया था.

मुंबई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.शख्स की पुलिस एनकाउंटर में मौत भी हो गई है. लेकिन जिस जगह यह वारदात हुई, वह जगह ‘आर ए स्टूडियो’ अब चर्चा का विषय भी बन गई है. ग्राउंड फ्लोर पर एक इमारत के भीतर चलने वाला यह ‘स्टूडियो’ आखिर कैसा है? क्या यह सच में मुंबई के उन भव्य फिल्म स्टूडियोज जैसा है, जहां बड़े सितारे शूटिंग करते हैं?

‘स्टूडियो’ या ‘एक्टिंग क्लास’?
आर ए स्टूडियो मुंबई के साकी विहार रोड, मनोहर नगर, मरोल, पवई स्थित ‘महावीर क्लासिक’ (Mahavir Classik) नाम की एक इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर है. आमतौर पर, मुंबई में ‘स्टूडियो’ का मतलब होता है,

* बहुत बड़ी जगह

जहां एक समय पर कई इनडोर/आउटडोर लोकेशन पर शूटिंग की जा सकती है.

* लॉजिस्टिक्स

इन स्टूडियो में अच्छा पॉवर सप्लाई होता है, वैनिटी वैन के लिए पार्किंग की जगह होती हैं. स्टूडियो के अंदर भी कई
मेकअप रूम बनाए जाते हैं. बड़ा स्टोरेज एरिया होता है.

* तकनीकी सुविधाएँ:

स्टूडियो में साउंडप्रूफ फ्लोर होते हैं. हाई-एंड इक्विपमेंट और उनको रखने के लिए जगह होती है. लेकिन, आर ए स्टूडियो ट्रेडिशनल फिल्म स्टूडियो से पूरी तरह से अलग है.

आर ए स्टूडियो का उपयोग बड़े टेलीविजन शो या फिल्मों के बजाय, मुख्य रूप से छोटे-मोटे यूट्यूब वीडियो शूट करने या स्टैंड-अप एक्ट परफॉर्म करने के लिए किया जाता रहा है. स्टूडियो के भीतर एक हॉल मौजूद है, जिसके स्टेज पर कई एंटरटेनमेंट के इवेंट्स आयोजित होते हैं.

* चित्ररथ स्टूडियो (Chitrarath Studio): जहां ‘पति पत्नी और पंगा’ और ‘लाफ्टर शेफ’ जैसे टीवी शोज की शूटिंग होती है, ये आर ए स्टूडियो से थोड़ी ही दूरी पर है. ये स्टूडियो बड़े सेट और लॉजिस्टिक सपोर्ट के लिए जाने जाते हैं.

* किलिक निक्सन स्टूडियो (Killick Nixon Studio): ये स्टूडियो भी आरए स्टूडियो से आधे घंटे की दूरी पर है और अक्सर यहां एकता कपूर के बड़े टीवी शोज की शूटिंग होती है.

आपको बता दें,कि आर ए स्टूडियो एक छोटे कमर्शियल सेटअप की तरह काम करता है, जहां मेनस्ट्रीम मनोरंजन जगत के बड़े काम नहीं होते. ये जगह अक्सर नए कलाकारों को ऑडिशन देने के लिए बुलाने, छोटे प्रोडक्शन या ऑनलाइन कंटेंट बनाने के लिए किराए पर दी जाती है.

Related Articles

Back to top button