Exit Poll के नतीजों से खुश नहीं आचार्य प्रमोद कृष्णम! किया बड़ा दावा
लोकसभा चुनाव 2024 के सात चरण के मतदान संपन्न होने के बाद अब 4 जून पर सभी की निगाहें टिकी हुईं हैं। अब एग्जिट पोल को लेकर लोगों के नए-नए बयान सामने आ रहे हैं।
4PM न्यूज़ नेटवर्क: लोकसभा चुनाव 2024 के सात चरण के मतदान संपन्न होने के बाद अब 4 जून पर सभी की निगाहें टिकी हुईं हैं। अब एग्जिट पोल को लेकर लोगों के नए-नए बयान सामने आ रहे हैं। इस बीच भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का बयान सामने आया है। उन्होंने दावा किया है कि 4 जून को नतीजे काफी चौंकाने वाले होंगे। एग्जिट पोल से ज्यादा सीटें आएंगी। लोग पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएंगे। एक तरफ वो नेता है जो राष्ट्र के कल्याण के लिए समर्पित है और दूसरी तरफ वो नेता है जो सत्ता के लालच में मीटिंग पर मीटिंग कर रहा है। विपक्ष की हरकतें देश विरोधी हैं।
भाजपा की उपस्थिति शून्य के बराबर: अखिलेश
इस एक्ज़िट पोल के माध्यम से जनमत को धोखा दिया जा रहा है। इस एक्ज़िट पोल को आधार बनाकर भाजपाई सोमवार को खुलनेवाले शेयर बाज़ार से जाते-जाते लाभ उठाना चाहते हैं। अगर ये एक्ज़िट पोल झूठे न होते और सच में भाजपा हार न रही होती तो भाजपावाले अपनों पर ही इल्ज़ाम न लगाते. भाजपाइयों के मुरझाए चेहरे सारी सच्चाई बयान कर रहे हैं। इसके अलावा अखिलेश ने कहा कि Exit Poll का आधार EVM नहीं DM है। प्रशासन याद रखे जनशक्ति से बड़ा बल और कोई नहीं होता। फिलहाल किसकी होगी जीत। ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा।