आदित्य ठाकरे ने सीएम शिंदे पर लगाया आरोप, कहा- विदेश यात्रा के नाम पर फिजूल खर्च किया
बोले- सरकार की यात्रा कार्यक्रम पहले से जारी हो
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता आदित्य ठाकरे ने 25 सितंबर को सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा था कि अवैध मुख्यमंत्री ने एक सप्ताह लंबी विदेश यात्रा की योजना बनाई है। मुझे उन विदेश यात्राओं से कोई आपत्ति नहीं है, जो देश या राज्य में निवेश लाती हो या उन्हें पहचान दिलाती हो।
यह उनकी दावोस यात्रा की तरह नहीं होनी चाहिए जहां सरकार ने 28 घंटे की छुट्टियों पर लगभग 40 करोड़ रुपये खर्च किए थे। ठाकरे ने दावा किया कि दावोस में कोई बैठक नहीं की गई। उन्होंने कहा कि वहां की कोई तस्वीर सामने नहीं आई और यात्रा का कोई नतीजा नहीं निकला। उन्होंने कहा कि सरकार अब भी दावोस यात्रा के खर्च के असली आंकड़े छिपा रही है। ठाकरे ने कहा था कि अब मुख्यमंत्री कार्यालय को उनकी यात्रा से पहले उनके दस दिन की यात्रा का कार्यक्रम जारी करना चाहिए और उनकी बैठकों और तस्वीरों को ट्वीट करना चाहिए, जैसे हमने अपनी दावोस यात्रा के दौरान किया था।