अधिवक्ता का किया अपहरण, स्कॉर्पियो से कुचलकर की हत्या, जानें पूरा मामला
बताया जा रहा है कि घायल अवस्था में सड़क के किनारे फेंक कर आरोपी फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एसपी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पूरे घटनाक्रम का बारीकी से निरीक्षण किया। जहां पर सड़क के किनारे आसपास के लोगों ने वकील चंद्रशेखर यादव को बेसुध हालत में देखा। ऐसे में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जिला अस्पताल ले गई। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
आपको बता दें कि मृतक चंद्र शेखर यादव पेशे से बस्ती जिला अदालत में अपराधिक मामलों के वकील है। उनकी बहन का काफी दिनों से अपने पति के साथ विवाद चल रहा था। यह मामला न्यायालय में होने के कारण वह अपने बहन के मुकदमे की पैरवी कर रहे थे। इस मामले में कोर्ट का फैसला भी आने वाला था।
जानिए पूरा मामला
कोर्ट का फैसला आने की संभावनाओं को लेकर वकील चंद्र शेखर यादव के रिश्तेदारों ने ही मिलकर उनकी हत्या कर दी। वकील चंद्र शेखर यादव हरैया थाना क्षेत्र के नारायण पुर गांव अपनी बहन के घर से वापस आ रहे थे। उस दौरान रास्ते में बहन के पति और बेटे सहित अन्य 4-5 लोगों ने उन्हें रोक लिया और उनके साथ जमकर मारपीट की। जिसका विरोध करने पर चंद्र शेखर को गाड़ी में जबरन बिठा लिया। 10 किलोमीटर दूर सड़क किनारे फेंकर उनके ऊपर गाड़ी चढ़ाकर हत्या कर दी। उसके बाद आरोपी फरार हो गए।
घटना की जानकारी होने पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता अस्पताल पहुंच गए और बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अधिवक्ता चंद्रशेखर की बहन का पति रंजीत यादव से तलाक का मामला चल रहा है। जिसकी पैरवी के लिए वह थाना समाधान दिवस सम्मेलन में गए थे। उन्होंने बताया कि समझौते में रुपये के लेन देन को लेकर विवाद हुआ था और इसी बात से नाराज रंजीत यादव और उसके भाई संदीप यादव ने अधिवक्ता का पहले अपहरण किया और फिर गाड़ी से कुचलकर उनकी हत्या की दी।
पुलिस के मुताबिक मामला दर्ज कर किया गया है, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। आगे की जांच जारी है।