रोहित वेमूला मौत मामले में पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट के बाद भाजपा ने राहुल को घेरा, झूठी कहानी गढऩे का लगाया आरोप

नई दिल्ली। रोहित वेमुला मौत मामले में तेलंगाना पुलिस द्वारा दायर क्लोजर रिपोर्ट में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और तीन अन्य को दोषमुक्त कर दिया गया है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर इस मामले को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता ने राजनीतिक लाभ के लिए इस मामले को उठाया था। भाजपा नेता ने सवाल किया कि क्या वायनाड के सांसद हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र की मौत मामले में क्लोजर रिपोर्ट के बाद दलितों से माफी मांगेंगे? भाजपा ने कांग्रेस पर इस मामले को लेकर झूठी खबर गढऩे का भी आरोप लगाया है।
भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राहुल गांधी का एक वीडियो साझा किया। इस वीडियो में राहुल को लगातार लोकसभा में रोहित वेमुला मौत मामले का जिक्र करते हुए देखा गया। वीडियो में राहुल गांधी इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर भी सवाल उठा रहे हैं।
अमित मालवीय ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, राहुल गांधी सदन में गंदी राजनीति के लिए रोहित वेमुला मौत मामले का राजनीतिकरण कर रहे हैं। अब कांग्रेस सरकार के अंतर्गत तेलंगाना पुलिस ने क्लोजर रिपोर्ट दायर की है। इस रिपोर्ट के अनुसार, रोहित वेमुला एससी समुदाय से नहीं थे और उन्होंने आत्महत्या की थी। क्या राहुल गांधी अब दलितों से माफी मागेंगे? उन्होंने आगे कहा, कांग्रेस और अन्य धर्मनिरपेक्ष पार्टियां अपनी राजनीति के लिए दलितों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन वह उन्हें न्याय दिलाने में हमेशा चूक जाते हैं।
इस मामले पर भाजपा के प्रवक्ता अजय आलोक ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने वेमुला की मौत को लेकर झूठी खबर गढ़ी। शनिवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, मुद्दा यह नहीं कि वह (रोहित वेमुला) दलित है या नहीं। सवाल उनपर उठना चाहिए जिन्होंने संसद ही नहीं चलने दी। उन लोगों ने दावा किया कि भाजपा दलित विरोधी है। उन्होंने इस मामले का राजनीतिकरण किया और झूठी कहानी गढ़ी।
तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक ने बताया कि उन्होंने 2016 में शोध छात्र की मौत मामले में आगे की जांच करने का फैसला किया है। तेलंगाना पुलिस के इस मामले में क्लोजर रिपोर्ट दायर करने के बाद यह फैसला लिया गया था। बता दें कि 17 जनवरी 2016 में हैदराबाद यूनिवर्सिटी के शोध छात्र रोहित वेमुला का शव पंखे से लटका मिला था।

Related Articles

Back to top button