सेवादार की हत्या के बाद अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान, कहा- ‘हाथ नहीं कांपे’

स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी कालकाजी मंदिर में दर्शन करने आए थे. प्रसाद में चुन्नी मांगने पर उनके बीच बहस हो गई थी.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: दिल्ली के कालकाजी में हत्या के बाद एक नई घटना सामने आई है। बता दें,कि रात में 9.30 बजे के करीब श्रद्धालुओं ने सेवादार की पीट-पीटकर हत्या कर दी।

बताया जा रहा है कि श्रद्धालु चुन्नी-प्रसाद न मिलने पर भड़के हुए थे. आवेश में आकर लोगों ने सेवादार को इतना पीटा कि उसकी जान चली गई. वारदात की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली, एक टीम मौके पर पहुंची और आरोपी अतुल पांडे को गिरफ्तार कर लिया गया. कालकाजी थाने में हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है.

हरदोई के रहने वाले थे सेवादार
मृतक की पहचान 35 वर्षीय योगेंद्र सिंह के रूप में हुई है. वह यूपी के हरदोई का रहने वाला है. आरोपियों ने उस पर लाठी और डंडों से हमला किया था. हमले के बाद उसे तुरंत एम्स के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी कालकाजी मंदिर में दर्शन करने आए थे. प्रसाद में चुन्नी मांगने पर उनके बीच बहस हो गई थी. लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ गई कि बदमाश लाठी-डंडे लेकर सेवादार को बेरहमी से मारने लगे.

अरविंद केजरीवाल ने कानून व्यवस्था पर जताई नाराजगी
आपको बता दें,कि इसको वारदात को लेकर अब आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चिंता जताई है. उन्होंने वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया.

Related Articles

Back to top button