स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफ़े के बाद, अपना दल में भी राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी

After the resignation of Swami Prasad Maurya, political agitation increased in Apna Dal

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश बीजेपी में मची भगदड़ पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है। सोमवार को पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल का कहना है कि नेताओं के आत्मसम्मान का बीजेपी को ध्यान रखना चाहिए। अब गृहमंत्री अमित शाह को इस मामले को अपने हाथ में ले लेना चाहिए।

अपना दल के नेता ने आगे कहा, “स्वामी प्रसाद मौर्य का एनडीए से जाना दुखद है। भारतीय जनता पार्टी को यह देखना होगा कि सामाजिक न्याय से जुड़े नेताओं के आत्मसम्मान से कोई खिलवाड़ ना हो पाए। अपना दल (एस) अपील करता है कि गृहमंत्री अमित शाह जी आगे आएं, क्योंकि सामाजिक न्याय से जुड़े नेताओं की उम्मीद उनसे है।

आपको बता दें राजभर ने यह भी कहा कि केंद्रीय मंत्री और अपना दल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल सपा के संपर्क में हैं। अनुप्रिया और सपा नेतृत्व के बीच बातचीत चल रही है। अब सभी को अंदाजा हो गया है कि भाजपा की उत्तर प्रदेश में विदाई निश्चित है। उन्होंने कहा कि बातचीत कितनी आगे बढ़ गई है, इस बारे में अखिलेश यादव ही कुछ कह सकते हैं।

Related Articles

Back to top button