लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद अब राहुल के साथ हुआ ये…
नई दिल्ली। राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल हो गई है। जिसके बाद राहुल लोकसभा सदन में पहुंच भी चुके हैं। सदस्यता बहाल होने के बाद अब राहुल का सरकारी बंगला भी उन्हें वापस मिल गया है। राहुल को वही सरकारी बंगला आवंटित कर दिया गया है, जिसमें वह सांसदी जाने से पहले रहते थे। यानी आने वाले कुछ दिनों में राहुल फिर 12 तुगलक लेन वाले बंगले में ही रहेंगे।
लोकसभा की हाउस सीमिति द्वारा राहुल की सदस्यता बहाल होने के बाद आज उनको पुराना सरकारी आवास 12 तुगलक लेन का बंगला आवंटित कर दिया गया है। बंगला मिलने पर जब राहुल से मीडिया ने सवाल किया तो राहुल ने कहा कि पूरा हिंदुस्तान मेरा घर है। बता दें कि 12, तुगलक लेन बंगले से राहुल गांधी की खास यादें जुड़ी हैं। वह बतौर सांसद बीते 19 साल से इसी बंगले में रह रहे थे। बंगाला खाली करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि मैंने सच बोलने की कीमत चुकाई है।