दिल्ली के ढाई घंटे बाद बिहार में भूकंप, सिवान में रहा भूकंप का केंद्र

पटना। दिल्ली-एनसीआर के बाद बिहार में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 रही. सिवान इसका केंद्र रहा. 8.02 बजे भूकंप आया. इससे ढाई घंटे पहले दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. इसकी भी तीव्रता 4.0 ही थी लेकिन झटका बहुत तेज था. सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि दिल्लीवासियों को सुबह-सुबह हिला डाला.
दिल्ली-एनसीआर में 4.0 तीव्रता वाले भूकंप की वजह से बेड, खिड़कियां और घर की कई चीजें हिलने लगीं. नई दिल्ली में जमीन से पांच किलोमीटर नीचे भूकंप का सेंटर था. गुरुग्राम-फरीदाबाद में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि, खास बात ये रही है कि इस भूकंप से किसी जान माल का नुकसान नहीं हुआ. भूकंप के बाद पीएम मोदी ने सभी से शांत, सुरक्षित और सतर्क रहने की अपील की.
धरती के अंदर मौजूद प्लेटों के आपस में टकराने के चलते भूकंप आता है. भू-विज्ञान के जानकार बताते हैं कि हमारी धरती 12 टैक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है. इन प्लेटों के टकराने पर जो ऊर्जा निकलती है, उसे भूकंप कहा जाता है. जानकार के मुताबिक, धरती के नीचे मौजूद ये प्लेटें बेहद धीमी रफ्तार से घूमती रहती हैं. हर साल ये प्लेटें अपनी जगह से 4-5 मिमी खिसक जाती हैं. इस दौरान कोई प्लेट किसी से दूर हो जाती है तो कोई किसी के नीचे से खिसक जाती है. इसी दौरान प्लेटों के टकराने से भूकंप आता है.

भूकंप के झटके महसूस होने पर क्या करें
भूकंप के झटके महसूस होते ही बिना देर किए तुरंत घर, ऑफिस से बाहर निकलकर खुली जगह पर चले जाएं.
बड़ी बिल्डिंग्स, पेड़ों, बिजली के खंभों आदि से दूर रहें.
बाहर जाने के लिए लिफ्ट का इस्तेमाल कतई न करें. सीढिय़ों से ही नीचे पहुंचने की कोशिश करें.
भूकंप आने पर खिडक़ी, अलमारी, पंखे, ऊपर रखे भारी सामान से दूर रहें ताकि इनके गिरने और शीशे टूटने से चोट न लगे.

Related Articles

Back to top button