इलाहाबाद हाईकोर्ट से अफजाल अंसारी को मिली बड़ी रहत, केस हुआ रद्द
गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। अफजाल अंसारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है...
4PM न्यूज़ नेटवर्क: गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। अफजाल अंसारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गैंगस्टर मामले में अफजाल अंसारी को मिली 4 साल की सजा को रद्द कर दिया है। ऐसे में सजा रद्द होने से अब अफजाल अंसारी की संसद की सदस्यता बरकरार रहेगी। जस्टिस संजय कुमार सिंह की सिंगल बेंच ने यह फैसला सुनाया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गाजीपुर की ट्रायल कोर्ट के फैसले को पलट दिया है।
आपको बता दें कि गैंगस्टर मामले में अफजाल अंसारी को पिछले साल 29 अप्रैल 2023 को 4 साल की सजा सुनाई गई थी। 4 साल की सजा होने की वजह से अफजाल अंसारी को जेल जाना पड़ा था और उनकी संसद की सदस्यता निरस्त हो गई थी। हालांकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा सजा पर रोक लगाए जाने की वजह से अफजाल की सदस्यता बहाल हो गई थी।
महत्वपूर्ण बिंदु
- माफिया मुख्तार अंसारी के भाई और गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी सांसद बने रहेंगे।
- इलाहाबाद हाईकोर्ट से अफजाल अंसारी को बड़ी राहत मिली है।
- हाईकोर्ट ने गैंगस्टर मामले में अफजाल अंसारी को मिली चार साल की सजा को रद्द कर दिया है।