अफजाल का दावा- 20 साल बाद भी हो सकती है मुख्तार के शव की जांच
गाजीपुर। सांसद अफजाल अंसारी ने अपने भाई मुख्तार अंसारी की मौत पर बड़ा और गंभीर दावा किया है। उन्होंने कहा है कि मुख्तार के शव को खास तरीके से दफनाया गया है, जिससे आने वाले 20 सालों तक शव की जांच हो सकती है। उन्होंने कहा कि पुलिस अभिरक्षा के दौरान मुख्तार की मौत हो जाना कई सवाल खड़े कर रहा है।
अफजाल अंसारी का कहना है कि मुख्तार अंसारी का बिसरा प्रिजर्व किया गया है और शव को इस तरह से दफनाया गया है कि 5, 10 या 20 साल बाद भी नाखून और बाल से जांच हो सकती है जिससे मौत के कारणों का पता चल जाएगा। अफजाल अंसारी ने इस दौरान ये भी कहा कि जेल में बंद होने के दौरान भी मुख्तार के खिलाफ 50 से अधिक केस दर्ज किए गए। ये अन्याय की प्रकाष्ठा है।
उन्होंने कहा कि मुख्तार की मौत कस्टडी में हुई है, ये राजधर्म की हत्या है। अफजाल अंसारी ने सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि मुख्तार को जेल में जहर देकर मारा गया है और पूरी योजना के तहत मुख्तार की हत्या की गई है, जिसमें डॉक्टर, जेल प्रशासन, सरकार और सादे भेष में घूमने वाले एलआईयू और एसटीएफ के लोग शामिल हैं।