आगरा में एयर फोर्स का विमान हुआ क्रैश, पायलट समेत 3 लोगों ने कूदकर बचाई जान

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा के पास सोमवार (4 नवंबर) को एयर फोर्स का मिग-29 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। पायलट समेत 3 लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। जानकारी के अनुसार विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था, उस दौरान यह हादसा हुआ। इस मामले में रक्षा अधिकारी ने बताया कि विमान क्रैश पर कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए जाएंगे। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक यह हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर अभी तक सामने नहीं आई है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • आगरा में वायुसेना के एक विमान मिग – 29 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया।
  • दुर्घटना के समय विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे।
  • हालांकि इस घटना में कोई हताहतनहीं हुआ है।

 

Related Articles

Back to top button