दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर स्तर पर, कई इलाकों का AQI 300 पार
दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार गंभीर रूप लेता जा रहा है और फिलहाल इससे राहत के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं। गुरुवार सुबह राजधानी के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 से ऊपर रिकॉर्ड किया गया, जो प्रदूषण की ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार गंभीर रूप लेता जा रहा है और फिलहाल इससे राहत के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं। गुरुवार सुबह राजधानी के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 से ऊपर रिकॉर्ड किया गया, जो प्रदूषण की ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज शहर के कई हिस्सों में कोहरा छाए रहने की संभावना है। इसके साथ ही बुधवार की तुलना में न्यूनतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे प्रदूषण और धुंध का असर और बढ़ने की आशंका है। विशेषज्ञों का कहना है कि हवा की धीमी रफ्तार, ठंड बढ़ने और स्थानीय प्रदूषण स्रोतों के कारण हालात और बिगड़ सकते हैं। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और बाहर निकलने पर मास्क पहनने की अपील की है।
वायु प्रदूषण दिल्ली के लिए एक गंभीर समस्या बन गया है, जिससे फिलहाल कोई राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है. गुरुवार सुबह कई इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 के पार रिकॉर्ड किया है, जो कि प्रदूषण की ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज कई इलाकों में कोहरा छाए रहने की उम्मीद है. बुधवार के मुकाबले आज न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है.
गुरुवार सुबह 6 बजे दिल्ली का ओवरऑल AQI ‘खराब’ श्रेणी में 282 दर्ज किया है. इसके अलावा, 16 इलाके
प्रदूषण के रेड जोन में है. यहां AQI 300 के ऊपर है. अधिकतम AQI NSIT द्वारका का 340 रिकॉर्ड किया है. दिल्ली में अब सिर्फ प्रदूषण ही नहीं, बल्कि सर्दी ने भी अपना जोर दिखाना शुरु कर दिया है. आईएमडी के मुताबिक, आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.
ऑरेंज अलर्ट
दिल्ली के 16 इलाकों में रेड अलर्ट है, जहां प्रदूषण ‘बहुत खराब’ में रिकाॅर्ड किया है. इसके अलावा कई इलाके ऑरेंज अलर्ट के दायरे में है. इन इलाकों में AQI 200 से 300 के बीच है. आनंद विहार का AQI-300, आया नगर का AQI-237, मथुरा रोड का AQI-251,डाॅ करनी शूटिंग रेंज का AQI-290, द्वारका सेक्टर-8 का AQI-281, आईजीआई एयरपोर्ट का AQI-206, दिलशाद गार्डन का AQI-287,आईआईटी दिल्ली का AQI-210 और लोधी रोड का AQI-230 दर्ज किया है.
NCR में पॉल्यूशन का हाल
सरकार और लोगों के लिए पॉल्यूशन एक गंभीर समस्या बनी हुआ है. बीते कई महीनों से प्रदूषण गंभीर स्तर पर बना हुआ है. इसके असर लोगों के स्वाथ्य पर भी दिखने लगा है. बुजुर्ग और बच्चों की हेल्थ पर सबसे ज्यादा पॉल्यूशन का असर पड़ रहा है. दिल्ली के साथ-साथNCR में भी पॉल्यूशन की गंभीर स्थिति बनी हुई है. नोएडा का AQI-292, ग्रेटर नोएडा का AQI-272 और गुरुग्राम का AQI-240 दर्जकिया है. यह सभी इलाके प्रदूषण की ‘खराब’ श्रेणी में बने हुए हैं.गाजियाबाद का AQI-306 रिकाॅर्ड किया गया है, जो कि बहुत खराब श्रेणी में है.


