आम छात्रों का पैसा संघ के विचारों को बढ़ाने में खर्च किया जा रहा है : अजय

गोरखपुर विवि में एबीवीपी के कार्यक्रम पर बिफरी कांग्रेस

 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। पं दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की क्रीड़ा संकुल (मुख्य मैदान) में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी)का 70वां राष्टï्रीय अधिवेशन निमित भूमि पूजन समारोह पर सियासी बवाल मचा है। कांग्रेस ने इस पर सवाल उठाया है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो पूनम टंडन द्वारा स्वयं आमंत्रण पत्र बांटा जा रहा है। विश्वविद्यालय शिक्षकों के ग्रुप पर कुलपति और प्रति कुलपति शिक्षकों को आने के लिए बाध्य कर रहे हैं। यह शिक्षण संस्थानों के संघीकरण की कोशिश है, जिसकी भत्र्सना करते हैं। यह भी कहा कि आम छात्रों की शिक्षा एवं उनके विकास का पैसा संघ के विचारों को बढ़ाने एवं उसके अनुषांगिक संगठन एबीवीपी को मजबूत करने में खर्च किया जा रहा है, जो निंदनीय है।

पूर्वाग्रही कुलपति के खिलाफ कार्रवाई हो

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह घृणित कार्य सर्वोच्च शिक्षण संस्थान विश्वविद्यालय की कुलपति द्वारा सिर्फ सरकार की चाटुकारिता एवं पद पर बने रहने की लोलुप्ता की वजह से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कुलपति द्वारा किए जा रहे इस निंदनीय कार्य की सख्त आलोचना करती है। उन्होंने राज्यपाल से मांग की कि इस पूर्वाग्रही कुलपति के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए।

Related Articles

Back to top button