बीजेपी की नोटबंदी ने अर्थव्यवस्था को बर्बाद किया: अखिलेश यादव

बोले- महंगाई कम होने के बजाय लगातार बढ़ती जा रही

 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। नोटबंदी की बरसी पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के इतिहास में नोटबंदी के नाम पर एक पूरा अध्याय काले रंग से ही छापा जाएगा। नोटबंदी की आठवीं सालगिरह के ठीक एक दिन पहले ही रुपया डॉलर के मुकाबले सबसे कमजोर स्थिति में आ गया। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले बुधवार को रुपया 84.23 प्रति डॉलर पर खुला।
अखिलेश यादव ने जारी बयान में कहा कि भाजपा सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। आज जो चरम महंगाई व बेरोजगारी दिखाई दे रही है, उसके लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है। भाजपा सरकार ने महंगाई कम करने के झूठे वादे किए, लेकिन 10 साल में महंगाई कम होने के बजाय लगातार बढ़ती जा रही है।

काले रंग से लिखा जाएगा आठ नवम्बर का अध्याय

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नोटबंदी की आठवीं सालगिरह पर कहा कि इतिहास में ये अध्याय काले रंग से लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अर्थव्यवस्था को अनर्थव्यवस्था बना दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के इतिहास में नोटबंदी के नाम पर एक पूरे-का-पूरा अध्याय सिर्फ़ काले रंग से ही छापा जाएगा। अब क्या भाजपाई फिर ये कहेंगे कि देश के इतिहास में रुपया डॉलर के मुकाबले सबसे निचले स्तर पर पहुंचकर ‘रिकार्डतोड़’ नहीं गिरा है बल्कि डॉलर ऊपर उठा है। भाजपा ने अर्थव्यवस्था को अनर्थव्यवस्था बना दिया है। रुपया कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!

काले धन से बनाए गए बीजेपी कार्यालय : तेजस्वी

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने उन लोगों को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने नोटबंदी के बाद अमान्य हो चुके नोट जमा करने के लिए बैंकों के बाहर ‘‘लगी लंबी कतारों में अपनी जान गंवा दी’’। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके बजाय भारतीय जनता पार्टी ने देशभर में जमीन खरीदीं और उन पर भव्य पार्टी कार्यालय बनाए, जो संभवत: काले धन से बनाए गए। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने बातचीत में व्यंग्यात्मक लहजे में ‘बरसी’ शब्द का भी इस्तेमाल किया जो पुण्यतिथि पर आयोजित की जाने वाली रस्म है।

Related Articles

Back to top button