अजय राय ने BJP पर साधा निशाना, कहा- यह सरकार पूरी तरह किसान विरोधी है
4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश की राजनीति में सियासी पारा हाई है। इंडिया गठबंधन का नेतृत्व ममता बनर्जी को दिए जाने को लेकर चल रहे सियासी चर्चाओं पर यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि सभी लोग मजबूती के साथ अपना कार्य कर रहे हैं। इस दौरान अजय राय ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। अजय राय ने दिल्ली सीमा पर किसानों के प्रदर्शन को लेकर कहा कि ‘यह सरकार पूरी तरह किसान विरोधी है। किसानों को तड़पा रही है, जिस तरह से हमने पिछले साल भी देखा किसान अपने मुद्दे को लेकर संघर्ष कर रहे थे। किसानों से जुड़े जितने भी गोदाम है, सरकार उसे गौतम अडानी को दे चुकी है।’
कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि सदन के बाहर मुखौटा लगाकर विपक्षी दलों के हंगामा पर कहा कि देश में जितना भी अत्याचार शोषण हो रहा है, उसके पीछे सरकार और अडानी है। देश विरोधी काम को सरकार द्वारा गौतम अडानी से कराया जा रहा है।
इस सरकार की नियत है दंगे और हत्या कराना: अजय राय
सूत्रों के मुताबिक उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान फारूक अब्दुल्ला के बयान को लेकर कहा इस सरकार की नियत दंगे, हत्या कराना रही है। अजय राय ने आगे कहा कि हम फारूक अब्दुल्ला साहब से कहना चाहेंगे कि उत्तर प्रदेश को कभी भी हम खराब होने नहीं देंगे। हम पूरी मजबूती के साथ देश और प्रदेश की जनता के साथ खड़े हैं। वही इंडिया गठबंधन का नेतृत्व ममता बनर्जी को दिए जाने को लेकर चल रहे सियासी चर्चाओं पर कहा कि सभी लोग मजबूती के साथ अपना कार्य कर रहे हैं। हमारे नेता राहुल गांधी जी हैं और सब चकाचक है। कहीं कोई दिक्कत नहीं है। इसके अलावा उन्होंने 2027 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि समाजवादी पार्टी से गठबंधन रहेगा कि नहीं उस समय की स्थिति पर देखा जाएगा। ऐसे में अब अजय राय के बयान को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।