शरद पवार की वजह से नेता बने हैं अजित : संजय राउत
- बोले- जूनियर लोग क्या देंगे केंद्रीय कैबिनेट का ऑफर
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। अजित पवार का शरद पवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने की पेशकश की खबरों पर संजय राउत ने कहा, अजित इतने बड़े नेता नहीं हैं कि वह शरद को ऑफर दे सकें। संजय राउत ने कांग्रेस के एक पूर्व सीएम के हवाले से मीडिया रिपोर्ट को लेकर सवाल पूछा गया, जिसमें कहा गया था कि अजित ने शरद को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह देने की पेशकश की है।
संजय राउत ने कहा, अजित पवार को पवार साहब ने बनाया, शरद पवार को अजित पवार ने नहीं बनाया, 60 साल से भी ज्यादा समय पवार साहब संसदीय राजनीति में बिता चुके हैं, चार बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे हैं, शरद पवार को कद बहुत बड़ा ये जूनियर लोग हैं, ये क्या ऑफर देंगे। शरद पवार और भतीजे अजित पवार के बीच बीते शनिवार (12 अगस्त) को पुणे में एक सीक्रेट मीटिंग हुई थी, इस मीटिंग में शरद पवार को पड़ा ऑफर मिलने की बात कही जा रही है।