अधिकारियों की नियुक्ति पर अखिलेश ने उठाए सवाल, पीडीएम का जिक्र कर योगी को घेरा
उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर बिगुल बज गया है..... प्रदेश की दो प्रमुख पार्टियां पूरी तैयारी के साथ चुनाव मैदान में डटी हुई है...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर बिगुल बज गया है….. प्रदेश की दो प्रमुख पार्टियां पूरी तैयारी के साथ चुनाव मैदान में डटी हुई है….. मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी का पलड़ा भारी है…. जिसको देख बीजेपी डरी हुई है….. और चुनाव जीतने के लिए सारी हदों को पार कर रही है….. आपको बता दें कि अपने माथे पर लगे कंलक को मिटाने के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी फौज को उतार दिया है…. और खुद योगी आदित्यनाथ अपने हाथ में कमान लिए हुए है….. और अब तर करीब तीन बार दौरा कर चुके हैं….. और अयोध्या सीट पर मिली बड़ी हार का कलंक मिटाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है….. बता दें कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी चार सौ पार के नारे के साथ चुनावी मैदान में उतरी थी…. और पूरे देश में सिर्फ बीजेपी का एक ही मुद्दा था राम मंदिर…. उसके अलावा बीजेपी एक भी काम नहीं गिनवा पा रही थी…. क्योंकि दस साल में मोदी ने जनता की भलाई के लिए कोई काम किया ही नहीं है…. सिर्फ देश की संपत्तियों को बेचने का काम किया है…
आपको बता दें कि बीजेपी के पास जनता से वोट मांगने का कोई मुद्दा ही नहीं हैं…. बीजेपी की सरकार ने न रोजगार दिया है…. महंगाई ने जनता का कमर तोड़ दिया है….. भ्रष्टाचार अपने चरम पर है…. महिलाओं पर लगातार अत्याचार हो रहे है…,… सरकार पूरी तरह से फेल है….. ऐसे में योगी और मोदी के पास वोट मांगने के लिए राममंदिर के अलावा और कोई मुद्दा ही नहीं है….. प्रदेश में बाबा की सरकार को करीब आठ साल हो रहे है….. बाबा ने प्रदेश में मंदिर बनाने के अलावा कोई काम नहीं किया है….. अयोध्या में आम जनता की जमीनों का औने- पौने दामों पर अधिग्रहण कर लिया है…. वहां की जनता का रोजगार खत्म कर दिया है….. छोटी- मोटी दुकान लगाकर अपना गुजारा करते थे…. उनको भुखमरी के कगार पर छोड़ दिया है…. अय़ोध्या को हाईटेक सिटी बनाने के लिए बड़े- बड़े होटल खुल रहे हैं….. जिसका पूरा लाभ बीजेपी अपने गुजराती भाईय़ों को दे रही है…. इसमें योगी का भी कुछ नहीं चल पा रहा है…..
बता दें कि बाबा ने अपने करीब आठ साल कार्यकाल में भक्तों के ऊपर फूलों की बारिस करवाने का काम किया है….. कांवडियों को पूरी सुरक्षा दी है….. और प्रदेश में जगह-जगह मंदिर की तलाश जारी है….. मंदिर खोज के दौरान हिंसाएं हुई हैं….. जिसमें तमाम निर्दोश लोगों की जान गई है…. और दोषी बीजेपी की सह पर सीना तानकर बाहर घूम रहे हैं…. बीजेपी सरकार ने कानून व्यवस्था का पूरा मजाक बनाकर रख दिया है…. प्रदेश में रोजगार मांगने पर युवाओं के ऊपर लाठियों की बरसा करवाई जाती है….. और कुंभ में डुबकी लगाने वाले के ऊपर फूलों की बरसा करवाई जाती है…. धर्म का खेल चल रहा है…. योगी बाबा अपनी सत्ता में मदमस्त मोदी औऱ शाह के इशारे पर चल रहे हैं…. आम जनता को अपंग बनाने का खेल चल रहा है…. शिक्षआ व्यवस्था चौपट की जा रही है….. अगर प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था चौपट नहीं कर दी गई तो लोग पढ़लिख कर सरकार से अपने हक की मांग करने लगेंगे…. जिससे सत्ताधीशों की नींव हिल जाएगी और सरकार को युवाओं को रोजगार देना पड़ेगा….
वहीं जब बीजेपी ने जनता के लिए कोई काम नहीं किया है…. तो जनता से किस विकास के मुद्दे पर वोट मांगने चली जाए…. यह सबसे बड़ा सवाल है…. लेकिन बीजेपी मिल्कीपुर चुनाव हरहाल में जीतना चाहती है…. क्योंकि बीजेपी मिल्कीपुर चुनाव जीतकर अपने माथे पर लगे कलंक को मिटाना चाहती है…. जिसके चलके अब जब बीजेपी की कोई चाल काम नहीं काम आ रही है….. ऐसे में अधिकारियों की तैनाती में पड़ा उलटफेर किया है…. और चुनावी मौसम में अपने चहेते 19 अधिकारियों की तैनाती की है…. वहीं चुनाव के समय में बड़े पैमाने पर अधिकारियों में फेरबदल करना बड़ा सवालिया निशान खड़ा कर रहा है…. बता दें कि बीजेपी सत्ता में बने रहने के लिए अब मशीनरी का गलत तरीके से इस्तेमाल करने में जुट गई है….. जिसको लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव जमकर विरोध किया है…. और कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए पीडीए का जिक्र कर दिया है…. जिससे बीजेपी खेमें में खलबली मच गई है…..
आपको बता दें कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक आकंड़ा शेयर किया है…… सपा चीफ अखिलेश ने लिखा कि चुनाव आयोग मिल्कीपुर में भाजपा सरकार के पक्षपाती अधिकारियों की नियुक्ति का संज्ञान ले….. और अपनी निष्पक्ष कार्यशैली की स्वस्थ परंपरा को सुनिश्चित करते हुए अपनी कड़ी निगरानी में चुनाव करवाए…… अखिलेश यादव ने अपने आंकड़े में लिखा है….. अयोध्या में तैनात पुलिस अधिकारियों में पीडीए….. जिसमें उन्होंने कहा कि टोटल पोस्टिंग 19 और पीडीए 3 यानी पीडीए अधिकारियों की 15फीसदी तैनाती को दर्शाया है…. मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपने बीजेपी ने चंद्रभान पासवान को अपना उम्मीदवार बनाया है…… उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद से होगा…… अजीत प्रसाद समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र हैं….. मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर डीएम चंद्र विजय ने बताया कि इस सीट पर तीन लाख 70 हजार 829 मतदाता है…… युवा मतदाता चार हजार आठ सौ 11 हैं….. कुल 414 बूथ हैं….. मतदान केंद्र 255 हैं…… इस चुनाव को कराने के लिए चार जोन और 41 सेक्टर में बांटा गया है….