अखिलेश ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- नोटबंदी भाजपा का सबसे बड़ा घोटाला
4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है। तमाम राजनीतिक दल के नेता एक-दूसरे पर तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने शनिवार (09 नवंबर) को सपा कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस दौरान कार्यालय में अखिलेश यादव ने खजांची का 8वां जन्मदिन मनाया। उन्होंने खजांची के जन्मदिन पर केट कटवाकर उसे एक स्मार्ट वॉच गिफ्ट की। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने नोटबंदी को लेकर एक बार फिर सरकार पर जमकर हमला बोला है। अखिलेश ने CM योगी पर हमला बोलते हुए कहा कि नोटबंदी के किसी भी दावे को सरकार पूरा नहीं कर पाई। नोटबंदी केवल दिखावटी बनकर रह गई। एक स्लो पॉइजन के जैसे इसने किसान, मजदूर, छोटे दुकानदार सभी को शिकार बनाया।
अखिलेश यादव ने कहा कि खजांची जितना बड़ा होता जा रहा है, उतना ही बड़ा नोट बंदी की नाकामी सामने आ रही है। सीएम योगी के बयानों को लेकर अखिलेश ने कहा कि अब उनकी (सीएम योगी) भाषा बदल गई है।
नोटबंदी आर्थिक इतिहास का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार: अखिलेश
उन्होंने कहा- यूपी इस समय खाद संकट से जूझ रहा है। अलग -अलग जिलों से खाद की उपलब्धता न होने और किसानों की कतारें लगने की खबरें आ रही हैं। आलम ये है कि रात में किसान में लाइन में लग रहा है लेकिन खाद नसीब नहीं हो पा रही है। कई तो मजबूरी में प्राइवेट से महंगी खाद ले रहे हैं. किसानों को चिंता है कि बुआई करनी है तो खाद कहां से आए।
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर करते लिखा कि ये 8 साल पहले लगी नोटबंदी की लाइन नहीं है, कल की तस्वीरें हैं। यहां किसान और उनके परिवारवाले खाद पाने की उम्मीद में लाइनें लगाकर बैठे हैं। अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा पहले तो केवल बोरी में चोरी करती थी, अब तो बोरी ही चोरी हो गयी है। उन्होंने लिखा, बिक रही है ‘खाद’ ऊंचे दाम में, भ्रष्ट भाजपाइयों के गोदाम में! इस बीच अलीगढ़ जिले से भी खाद न मिलने की शिकायतें आई हैं। खाद के लिए किसानों को लंबी कतार में लगना पड़ रहा है और एक एक बोरी के लिए तरसना पड़ रहा है। उन्होंने कहा- नोटबंदी की नाकामी हम लोगों को दिखाई देने लगी है। नोटबंदी से हर वर्ग टूटा है। नोटबंदी का असर स्लो पॉइजन जैसा है। ये नोटबंदी आर्थिक इतिहास का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार है।