अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर बोले सपा नेता,भयानक तस्वीरें देख स्तब्ध हूं; अखिलेश यादव ने भी की स्पष्टता और राहत की मांग

अहमदाबाद में हुए इस हादसे की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की सात गाड़ियां, एनडीआरएफ, बीएसएफ और स्थानीय पुलिस की टीमें राहत और बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंचीं.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः गुजरात के अहमदाबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास आज गुरुवार (12 जून) को एक दर्दनाक विमान हादसा हुआ है. एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 ने अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरी थी और टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद यह विमान क्रैश हो गया. इस विमान में 230 यात्रियों और 12 क्रू मेंबर्स सहित कुल 242 लोग सवार थे. वहीं इस हादसे पर अब समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने दुख जताते हुए एक्स पर पोस्ट किया है.

सपा नेता आईपी सिंह ने एक्स पर लिखा-“प्लेन क्रैश में मारे गये लोगों की बड़ी बीभत्स तस्वीरें अहमदाबाद से आ रही हैं। जिसे ट्वीट नहीं किया जा सकता. हे भगवान देश पर किसकी बुरी नजर लग गयी. प्रभु देश की रक्षा करो.” वहीं इससे पहले सपा चीफ अखिलेश यादव ने इस पर एक्स पर पोस्ट कर लिखा था-“अहमदाबाद प्लेन क्रैश की दुर्घटना का तुंरत स्पष्टीकरण आए जिससे आशंकाओं का उन्मूलन हो सके. यात्रियों और क्रू के सदस्यों, सभी के लिए प्रार्थनाएं. सर्वोच्च स्तरीय बचाव, राहत और उपचार उपलब्ध कराया जाए.” इस हादसे में अभी मृतकों की संख्या की सटीक जानकारी नहीं है लेकिन कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. वहीं एयर इंडिया ने बयान जारी कर हादसे पर दुख व्यक्त किया.

एयर इंडिया ने बताया कि विमान में कितने यात्री थे

एयर इंडिया ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-“एयर इंडिया ने कहा, “अहमदाबाद से दोपहर 1:38 बजे रवाना हुई इस उड़ान में बोइंग 787-8 विमान में 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे. इनमें से 169 भारतीय नागरिक हैं, 53 ब्रिटिश नागरिक हैं, 1 कनाडाई नागरिक है और 7 पुर्तगाली नागरिक हैं. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया जा रहा है. हमने अधिक जानकारी प्रदान करने के लिए एक समर्पित यात्री हेल्पलाइन नंबर 1800 5691 444 भी स्थापित किया है.”

Related Articles

Back to top button