एयर इंडिया विमान हादसे पर राघव चड्ढा ने जताया दुख, बोले- सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं

राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर से मैं बहुत स्तब्ध और दुखी हूं.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः गुजरात के अहदमाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का पैसेंजर प्लेन, जो लंदन जा रहा था, अचानक क्रैश हो गया. इस प्लेन में मौजूद 242 लोग सवार थे, जिनमें दो पायलट समेत 10 क्रू मेंबर्स शामिल थे. इसको लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसाभ सांसद राघव चड्ढा ने दुख व्यक्त किया है.

राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर से मैं बहुत स्तब्ध और दुखी हूं. विमान में कई यात्री सवार थे. मैं सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं.”

सिविल अस्पताल के कैंपस में क्रैश हुआ विमान
बता दें, यह विमान लंदन जा रहा था, जब टेकऑफ के दौरान ही किसी तकनीकी दिक्क्त की वजह से संतुलन खो बैठा. आशंका है कि प्लेन पास के सिविल अस्पताल के डॉक्टर्स हॉस्टल में क्रैश हुआ है. अस्पताल की बिल्डिंग को बुरी तरह नुकसान पहुंचा है. इस हादसे में अस्पताल में मौजूद 15 डॉक्टर्स के भी घायल होने की सूचना है.

एयर इंडिया का पैसेंजर प्लेन एआई-171 दुर्घटना के बाद पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. हादसे के बाद फायर डिपार्टमेंट की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत आग पर काबू पाने में जुट गई. खबर लिखे जाने तक आग को 70 से 80 फीसदी तक कंट्रोल किया जा चुका है.

50 एंबुलेंस काम में जुटी
अहमदाबाद पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, ग्रीन कॉरिडोर बनाकर प्लेन क्रैश में शामिल लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. जो जैसी हालत में है, उसे वैसे ही अस्पताल भेजा जा रहा है. मलबे से निकाल कर घायलों को अस्पताल तक ले जाने के लिए करीब 50 एंबुलेंस लगी हैं. इस विमान में भारतीयों के साथ ब्रिटिश सिटिजन भी सवार थे. इस विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button