अखिलेश यादव ने नवादा में की जनसभा, कहा- नीतीश कुमार अब समझ चुके हैं कि BJP उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर भारत के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को नवादा के आईटीआई मैदान में महागठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर भारत के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को नवादा के आईटीआई मैदान में महागठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया।

इस मौके पर कहा कि नीतीश कुमार अब समझ चुके हैं कि बीजेपी उन्हें दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी. बिहार विधानसभा चुनाव (2025) को लेकर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नवादा के आईटीआई मैदान में बुधवार (05 नवंबर, 2025) को महागठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. एक तरफ उन्होंने एनडीए पर हमला बोला तो दूसरी ओर तेजस्वी यादव को बिहार का अगला मुख्यमंत्री बनाने की जनता से अपील की.

सभा के दौरान अखिलेश यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा. दावा किया कि एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं है. अखिलेश यादव ने कहा कि नीतीश कुमार अब समझ चुके हैं कि भारतीय जनता पार्टी उन्हें दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी. उन्होंने इसके पीछे का कारण बताया कि नवादा में एनडीए की सभा में भी नीतीश नजर नहीं आए और पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो से भी नीतीश गायब रहे. उन्होंने कहा कि इससे साफ है कि एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं है.

योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि एक योगी होकर पूरी तरह झूठ बोलते हैं. उत्तर प्रदेश में किसानों को खाद नहीं दे पा रहे, नौजवानों को नौकरी नहीं दे पा रहे, फिर किस मुंह से बिहार में वोट मांगने आ रहे हैं? दावा किया कि यूप की जनता ने अवध क्षेत्र में योगी को हराया है, अब बिहार की मगध की धरती पर भी उन्हें हराया जाएगा.

जेडीयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह पर भी अखिलेश ने हमला बोला. कहा कि बिहार में लोग कह रहे हैं कि ललन सिंह ने वोट न डालने की धमकी दी. यूपी में भी ऐसा कहा गया था. यह लोकतंत्र पर हमला है. अखिलेश यादव ने मतदाताओं से आग्रह किया है कि वोट डालना बहुत जरूरी है. किसी का वोट कटने न पाए, इस पर ध्यान दें.

आपको बता दें,कि इस मौके पर अखिलेश यादव ने नवादा विधानसभा से आरजेडी के कौशल यादव, गोविंदपुर विधानसभा से आरजेडी की प्रत्याशी पूर्णिमा यादव, वारिसलीगंज से अनिता कुमारी, रजौली विधानसभा से पिंकी भारती और हिसुआ से कांग्रेस की उम्मीदवार नीतू सिंह के समर्थन में वोट देने के लिए जनता से अपील की.

Related Articles

Back to top button