जननी सुरक्षा योजना में बड़ा घोटाला, अखिलेश यादव ने फर्जीवाड़े पर भाजपा को घेरा

लखनऊ। आगरा में जननी सुरक्षा योजना (जेएसवाई) में एक चौंकाने वाला फर्जीवाड़ा सामने आया है। सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार की पोल खोलते हुए, समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ की सरकार पर तीखा हमला बोला है।
अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, भाजपा राज में धांधली और भ्रष्टाचार का ये कमाल है कि कहीं मतदाता सूची में 37 मतदाताओं का एक पिता दर्ज है और अब ‘जननी सुरक्षा योजना’ में इस फर्ज़़ीवाड़े का भंडाफोड़ हुआ है कि 20 से अधिक महिलाओं ने एक साल में 3 ही नहीं 5-5 बार बच्चों को जन्म दिया है, ये रिकॉर्ड दर्ज है, जिसका असली मक़सद ये है कि शासन-प्रशासन मिलजुल कर इस योजना का पैसा खा सके। ये है भाजपा की योजनाओं और फर्जी आंकड़ों का सच।
इस घोटाले का खुलासा तब हुआ जब एक महिला के 6 महीने में 10 बार प्रसव दिखाकर सरकारी रकम खाते से निकाल ली गई। शासन की ऑडिट रिपोर्ट में 2021 से 2024 तक के जेएसवाई और नसबंदी की प्रोत्साहन राशि में करीब 38.95 लाख रुपये का फर्जी भुगतान मिला है। सबसे ज्यादा गड़बड़ी फतेहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में पाई गई, जहां 19.65 लाख रुपये का फर्जीवाड़ा हुआ। ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार, फतेहाबाद सीएचसी में गीता देवी के 4 फरवरी, 2023 से 29 अगस्त, 2023 तक 10 बार प्रसव दिखाए गए और उनके खाते में 14,000 रुपये आए। आरती नाम की महिला के 29 अगस्त 2022 से 22 नवंबर 2022 तक तीन प्रसव दिखाए गए और उनके खाते में 4,200 रुपये आए। ऐसी ही 20 से अधिक महिलाओं के औसतन एक या दो-तीन महीने में फर्जी प्रसव-नसबंदी दिखाई गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फर्जीवाड़े में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि फर्जी भुगतान की गई धनराशि की वसूली की जाएगी।

Related Articles

Back to top button