जाति जनगणना को लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा को लिया आड़े हाथ
Akhilesh Yadav took a dig at the BJP over caste census
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।
सपा मुखिया अखिलेश यादव राज्य में जाति आधारित जनगणना के मुद्दे पर नोएडा दौरे पर पहुंचे उन्होंने इससे पहले भी जाति जनगणना के मुद्दे को विधानसभा में उठाया था। बता दें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा खारिज किया जा चुका है। इस मुद्दे पर योगी सरकार इसका जवाब देते हुए कहा था कि जाति आधारित जनगणना करना केंद्र सरकार के क्षेत्र में शामिल है। इस पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भाजपा काफी स्मार्ट पार्टी है। उन्होंने कहा भाजपा हमेशा अपने उन नेताओं को आगे करती है जिन्हे वो कुछ नहीं देती है। अखिलेश यादव यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि जब कांग्रेस की सरकार केंद्र में थी, उस वक्त भी यही प्रश्न उठाया गया था लेकिन कांग्रेस ने भी पहले इसे मानने से मना कर दिया था लेकिन बाद में इस मांग को मान लिया था। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा भाजपा मुद्दों से बहकाने का काम कर रही है। देश में लगातार मंगाई ,बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। यही असली मुद्दे है और भाजपा चाहती है लोग इन असली मुद्दों से भटक जाएं।