20-25 साल तक भाजपा का साथ देने वाले अब भय दिखा रहे: अख्तरुल
- महागठबंधन की महारैली के पहले ओवैसी की पार्टी का जोरदार हमला
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
किशनगंज। बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन की 25 फरवरी को पूर्णिया में महारैली से पहले एआईएमआईएम ने महागठबंधन पर जोरदार निशाना साधा है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने कहा कि 20 से 25 वर्षों तक भाजपा का बिस्तर गर्म करने वाले आज भाजपा का भय दिखाकर मुस्लिमों का वोट लेना चाहते हैं। विधायक इमान ने कहा कि रैली के जरिए वे लोग हमको ख्वाब दिखा रहे हैं।
उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि जब बाबरी मस्जिद टूटी तो कौन लोग कहां थे, जब बाबरी मस्जिद का फैसला आया तो कौन लोग कहां थे, जब गुजरात जलता था तो कौन लोग कहां थे, और यह लोग फिर इकट्ठा होकर हमारी पार्टी को भाजपा का बी टीम बताएंगे । अख्तरुल इमान ने कहा कि इन नेताओं को दूसरों पर आरोप लगाने से पहले खुद को आईने में देख लेना चाहिए कल तक भाजपा के साथ कौन था, किसने हमारे पार्टी के 4 विधायकों को तोडक़र सरकार बनाई है।