अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी ‘भूत बंगला’ अब 2025 में नहीं होगी रिलीज, नए पोस्टर से खुला राज
4PM न्यूज़ नेटवर्क: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूत बंगला’ का एक पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट बताई है। आपको बता दें कि ‘भूत बंगला’ की रिलीज डेट बदल दी गई है। अक्षय कुमार इस फिल्म में करीब 14 साल बाद प्रियदर्शन के साथ काम करने जा रहे हैं। इसके अलावा कॉमेडी और डर से भरपूर इस फिल्म के निर्माताओं ने ‘भूत बंगला’ का एक और नया दिलचस्प पोस्टर शेयर कर दिया है। साथ ही ये भी घोषणा की है कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है, लेकिन ये 2025 में नहीं बल्कि 2026 में रिलीज होगी।
महत्वपूर्ण बिंदु
- फिल्मों में खौफ के साथ-साथ कॉमेडी को लेकर कोई कसर नहीं रहेगी।
- वहीं इस फिल्म में अक्षय के साथ नजर आनेवाली हैं एक्ट्रेस वामिका गब्बी।
- ‘बेबी जॉन’ के बाद वामिका अक्षय कुमार की इस फिल्म ‘भूत बंगला’ में नजर आनेवाली हैं।
-
अक्षय कुमार के साथ परेश रावल, राजपाल यादव और असरानी जैसे कई और शानदार कलाकार नजर आएंगे।