वक्त के साथ आया मेरे में बदलाव : आलिया

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
आलिया भट्ट ने वर्ष 2012 में फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के बाद से कई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। उनकी एक्टिंग की सब तारीफ करते हैं। मगर, आलिया पर नेपोटिज्म के आरोप भी लगते रहे हैं। गौरतलब है कि आलिया फिल्मी पृष्ठभूमि से आती हैं। उनके पति महेश भट्ट इंडस्ट्री के नामी निर्माता-निर्देशक हैं। मगर, आलिया भट्ट का कहना है कि करियर बनाने में उन्हें पिता से मदद नहीं मिली। अभिनेत्री ने बताया कि शुरुआती दौर में नेपोटिज्म के आरोपों पर वह किस तरह प्रतिक्रिया देती थीं। आलिया भट्ट ने कहा कि वह इस सच से वाकिफ थीं कि उनका परिवार फिल्म इंडस्ट्री में है। इसलिए उनका झुकाव भी इस तरफ ज्यादा था। एक्ट्रेस ने कहा, मेरा झुकाव फिल्मी दुनिया की तरफ खुद काफी ज्यादा था, लेकिन ऐसा नहीं है कि मेरे पिता ने मुझसे ऐसा कहा हो कि जिस दिन तुम एक्टिंग की दुनिया में आना चाहोगी, हम तुम्हें फिल्म दे देंगे। आलिया ने कहा कि उन्हें पिता से वैसा सपोर्ट नहीं मिला। आलिया भट्ट ने आगे बताया कि फिल्मी घराने से ताल्लुक रखने के बावजूद उनकी मां सोनी राजदान को खुद इंडस्ट्री में स्ट्रगल करना पड़ा। एक्ट्रेस ने कहा, बहुत से लोगों को यह मालूम नहीं है। बतौर एक्ट्रेस मेरी मां ज्यादा से ज्यादा काम करना चाह रही थीं। एक फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर से शादी करने के बाद भी उन्हें ऐसा नहीं लगा कि उन्हें एक्टिंग का अधिकार मिल गया है। आलिया भट्ट ने आगे कहा कि शुरुआत में जब उन्हें लेकर नेपोटिज्म से जुड़ी बहस होती थीं तो वह खुद का बचाव करने लगती थीं। लेकिन, बाद में उनकी विचारधारा इसके प्रति बदल गई। एक्ट्रेस ने कहा, नेपोटिज्म के प्रति शुरुआत में मेरी प्रतिक्रिया बचाव वाली थी। मैं कहा करती थी कि मैं हार्ड वर्क करती हूं। इसलिए यह सवाल क्यों? लेकिन बाद में मुझे समझ आया कि दुनिया में और भी बहुत स्ट्रगल हैं।

Related Articles

Back to top button