Aligarh News : करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान, कहा हमले तब तक होते रहेंगे जब तक..,

ज्ञानेंद्र चौहान ने कहा कि करणी सेना ने उनके काफिले को रोकने का प्रयास किया है लेकिन, किसी भी तरह की पत्थरबाजी या हमले की कोशिश नहीं की.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर टायरों से हुए हमले के बाद अखिल भारतीय करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि जब तक सपा सांसद राणा सांगा को लेकर दिए बयान पर माफी नहीं मांगेंगे तब तक उन पर हमले होते रहेंगे. उन्होंने कहा कि ये हमला हमने किया है, इसमें किसी तरह के आरडीएक्स का इस्तेमाल नहीं किया और ना ही कोई पत्थरबाजी की. उनका काफिला रुक नहीं रहा था इसलिए टायर फेंककर उन्हें रोकने की कोशिश की गई. सांसद को चोट नहीं आई है. हम ऐसे प्रदर्शन करते रहेंगे.

अखिल भारतीय करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह चौहान सपा सांसद पर हमले की जिम्मेदारी ली और कहा कि रामजीलाल सुमन पर इस तरह के हमले तब तक होते रहेंगे जब तक वो सदन में खड़े होकर माफी नहीं मांगेंगे. हमने इसकी चेतावनी पहले ही पुलिस और प्रशासन को दे दी थी. हमने पहले की चेताया था कि उन्हें अलीगढ़ की सीमा से होकर नहीं जाने दिया जाएगा. लेकिन, पुलिस और प्रशासन ने उनकी बात को नहीं माना.

ज्ञानेंद्र चौहान ने कहा कि करणी सेना ने उनके काफिले को रोकने का प्रयास किया है लेकिन, किसी भी तरह की पत्थरबाजी या हमले की कोशिश नहीं की. ये सिर्फ उनकी माफी के लिए उनके काफिले को रोकने की कोशिश थी लेकिन, जब काफिला नहीं रुका तो पुलिस के द्वारा उन्हें सकुशल पहुंचा दिया गया. वो दलितों के नेता बनते हैं लेकिन, हकीकत में दलितों के नेता नहीं है. दलितों के नेता होते तो दलितों पर हुए अत्याचारों को सदन में रखते लेकिन, उनके द्वारा हिंदू वीर योद्धा का अपमान किया गया.

इस तरह के आगे होने वाले हमले की जिम्मेदारी एडवांस में ली जाएगी. वहीं इस मामले पर सपा भी हमलावर है. सपा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी सिंह धनगर ने आरोप लगाया कि सुनियोजित तरीके से कारों को पहले खेरेश्वर धाम पर रोका गया, पत्थरबाजी की गई और तलवारों से हमला किया गया. उसके बाद गभाना टोल पर उनकी कारों के आगे टायर फेंके. उनकी कार भी उस काफिले में थी. उनकी कार के भी शीशे टूट चुके हैं. मौजूदा सरकार में दहशत फैलाने की कोशिश की जा रही है.

हमले पर क्या बोले सपा सांसद
स हमले पर रामजीलाल सुमन की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने अपने ऊपर हुए हमले को गंभीर बताया और
कहा कि दलितों के साथ अत्याचार हो रहा है उसे देखने वाला कोई नहीं है. प्रदेश में माहौल गंभीर है. अगर पहले हुए हमले पर कठोर कार्रवाई होती तो ये दोबारा नहीं होता. उन्होंने सरकार से आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की. वहीं अलीगढ़ एसपी सिटी मृगांग शेखर ने कहा कि इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है किसी भी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Related Articles

Back to top button