पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी को जयंती पर मोदी, खरगे समेत सभी नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
- प्रणब बाबू एक महान राजनेता, अद्भुत प्रशासक और ज्ञान के भंडार थे: मोदी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली । भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने याद करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की। मोदी ने कहा, प्रणब मुखर्जी की जयंती पर उन्हें याद किया जा रहा है। प्रणब बाबू एक अद्वितीय सार्वजनिक व्यक्तित्व थे। वह एक महान राजनेता, एक अद्भुत प्रशासक और ज्ञान के भंडार थे। भारत के विकास में उनके योगदान अविस्मरणीय हैं। उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में आम सहमति बनाने की अद्वितीय क्षमता प्राप्त थी और यह उनके शासन में व्यापक अनुभव तथा भारत की संस्कृति और लोकाचार की गहरी समझ के कारण संभव हो सका।
हम अपने राष्ट्र के लिए उनके विजन को साकार करने के लिए काम करते रहेंगे। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया, भारत के पूर्व राष्ट्रपति और दूरदर्शी नेता प्रणब मुखर्जी को हमारी विनम्र श्रद्धांजलि। भारत के आर्थिक सुधारों के प्रमुख वास्तुकार के रूप में प्रसिद्ध, विभिन्न मंत्री पदों पर उनकी अनुकरणीय सेवा ने राष्ट्र की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दिया। बता दें कि प्रणब मुखर्जी भारत के 13वें राष्ट्रपति रह चुके हैं। 26 जनवरी 2019 को प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में से एक थे।