रोहित-विराट का औसत 2024 में जडेजा से भी खराब
- हिटमैन इस साल 14 बार दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली का फॉर्म चिंता का विषय है। दोनों इस साल पूरी रंगत में नहीं दिखे हैं। एक वक्त 55 से ज्यादा की औसत से बल्लेबाजी करने वाले विराट का फॉर्म ऐसा गिरा कि उनका बल्लेबाजी औसत 47 के करीब पहुंच चुका है। वहीं, रोहित पिछली 12 पारियों से कोई शतक नहीं लगा सके हैं। उनका नहीं चलने से भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत तक नहीं मिल पा रही है।
टेस्ट में कम से कम 1000 रन बनाने वाले भारतीय कप्तानों में रोहित शर्मा का औसत दूसरा सबसे खराब है। रोहित ने बतौर कप्तान 32.42 की औसत से रन बनाए हैं। इस मामले में उनसे खराब औसत सिर्फ कपिल देव का है। कपिल ने बतौर टेस्ट कप्तान 31.72 की औसत से रन बनाए थे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में साल 2024 में बल्लेबाजी लाइन अप के शीर्ष छह बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा बार दहाई का आंकड़ा नहीं छूने के मामले में रोहित संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर बांग्लादेश के नजमुल शांतो हैं। साल 2024 में रोहित और विराट दोनों का टेस्ट में औसत रवींद्र जडेजा से भी खराब रहा है। विराट ने इस साल 16 पारियों में 26.64 की औसत से 373 रन बनाए हैं। वहीं, रोहित ने 23 पारियों में 27.13 की औसत से 597 रन बनाए हैं। जडेजा ने इस साल 15 टेस्ट पारियों में 28.73 की औसत से 431 रन बनाए हैं। विराट और रोहित का औसत सिर्फ कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर से बेहतर है।
तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम ने किया जमकर अभ्यास
एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट में मिली 10 विकेट से हार के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की अगुआई में भारतीय बल्लेबाजों ने लाल गेंद से अभ्यास किया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में 14 दिसंबर से तीसरा टेस्ट खेला जाएगा। भारत को बुधवार को ब्रिसबेन पहुंचना है। भारत ने भी इस समय का उपयोग किया और मंगलवार को अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया जिससे वो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अन्य मैचों में वापसी कर सके। ऑस्ट्रेलियाई टीम शनिवार से होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए ब्रिसबेन चली गई है, लेकिन भारत ने एडिलेड में लाल गेंद से अभ्यास का फैसला किया है। भारतीय टीम ने अपनी रक्षात्मक तकनीक और गेंदों को छोडऩे पर ध्यान दिया।