Ambedkar Jayanti 2025 : डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की 135वीं जयंती आज, पीएम मोदी समेत दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि
भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की 135वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने संसद भवन परिसर में बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की 135वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने संसद भवन परिसर में बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर राष्ट्र भर में सामाजिक न्याय और समरसता के प्रतीक डॉ. आंबेडकर के योगदान को याद किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. आंबेडकर के विचार और आदर्श आज भी देश को आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में प्रेरणा देते हैं। उन्होंने संविधान निर्माता के रूप में बाबा साहेब के योगदान को ऐतिहासिक बताया। जयंती के उपलक्ष्य में देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दिन को राष्ट्रीय महत्व का दिवस मानते हुए कई राज्यों में स्कूल, बैंक और सरकारी कार्यालय बंद रहे। डॉ. आंबेडकर की जयंती पर देशभर में श्रद्धांजलि सभाओं, रैलियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए उन्हें याद किया गया।
डॉ. बीआर आंबेडकर की आज 135वीं जयंती है. इस दौरान संसद परिसर में प्रेरणा स्थल पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, कई केंद्रीय मंत्री और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कई दिग्गजों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रेरणा स्थल पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, अर्जुन राम मेघवाल, पीयूष गोयल, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा संविधान निर्माता को श्रद्धांजलि देने के लिए परिसर में मौजूद थे.
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi pays tribute to Dr BR Ambedkar at Prerna Sthal in the parliament premises on the occasion of Ambedkar Jayanti.
(Source: DD News) pic.twitter.com/Eu9Mlyboml
— ANI (@ANI) April 14, 2025
इससे पहले आज पीएम मोदी ने आंबेडकर की विरासत को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि यह आंबेडकर के आदर्श ही हैं, जिन्होंने आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण को मजबूती और गति दी है. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘सभी देशवासियों की ओर से भारत रत्न पूज्य बाबासाहेब को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन. यह उन्हीं की प्रेरणा है कि देश आज सामाजिक न्याय के सपने को साकार करने में समर्पित भाव से जुटा हुआ है. उनके सिद्धांत एवं आदर्श आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण को मजबूती और गति देने वाले हैं.’
#WATCH | Delhi | Lok Sabha Speaker Om Birla, Union Minister and BJP President JP Nadda, Congress leader and former CM of Haryana, Bhupinder Singh Hooda, Lok Sabha LoP and MP Rahul Gandhi, Delhi CM Rekha Gupta, and other leaders at Prerna Sthal in the parliament premises on the… pic.twitter.com/exasTzMWDy
— ANI (@ANI) April 14, 2025
पीएम मोदी आज कई परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत
पीएम मोदी आज आंबेडकर जयंती के अवसर पर कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करने के लिए हरियाणा का दौरा भी करेंगे. बाबा साहब की जयंती पर पूरे देश में सार्वजनिक अवकाश रहता है, जहां स्कूल, बैंक और कुछ सार्वजनिक क्षेत्र के संगठन बंद रहते हैं. इस दिन लोग फूल चढ़ाकर, मोमबत्तियां जलाकर और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करके आंबेडकर को श्रद्धांजलि देते हैं ‘बाबासाहेब’ के नाम से मशहूर आंबेडकर भारतीय संविधान के मुख्य वास्तुकार थे और इसीलिए उन्हें ‘भारतीय संविधान का जनक’ भी कहा जाता है. आंबेडकर स्वतंत्र भारत के पहले कानून और न्याय मंत्री भी थे.