अमेरिका ने सीरिया पर किया हवाई हमला, अलकायदा का सीनियर कमांडर हुआ ढेर

4PM न्यूज़ नेटवर्क: अमेरीका अब भी सीरिया पर बमबारी जारी रखे हुए है। इस बीच अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने उत्तर-पश्चिमी सीरिया में एक सटीक हवाई हमले के दौरान अल-कायदा से संबंद्ध आतंकवादी संगठन के वरिष्ठ अधिकारी को मार गिराया। आपको बता दें कि अमेरिकी सेना ने  उत्तर-पश्चिमी सीरिया में बड़ा हवाई हमला किया है। इस अटैक में अलकायदा से जुड़े एक टॉप कमांडर मारा गया है।

बताया जा रहा है कि यह हमला क्षेत्र में आतंकवाद को बाधित करने के लिए अमेरिकी सेना के चल रहे प्रयासों का हिस्सा था। अमेरिकी सेना ने बताया कि यह ऑपरेटिव आतंकी समूह में एक वरिष्ठ वित्त और रसद अधिकारी था। इस मामले में सेंट्रल कमांड ने आगे कहा कि हवाई हमला, अमेरिका, हमारे सहयोगियों और पूरे क्षेत्र व उससे परे हमारे साझेदारों के नागरिकों और सैन्य कर्मियों के खिलाफ हमलों की योजना बनाने, उन्हें संगठित करने और संचालित करने के आतंकवादियों के प्रयासों को बाधित करने और उन्हें कम करने के लिए चल रही प्रतिबद्धता का हिस्सा था।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सेंट्रल कमांड के कमांडर जनरल माइकल कुरिल्ला का कहना है कि ‘हम अपनी मातृभूमि और क्षेत्र में अमेरिका, उसके सहयोगी और साझेदार कर्मियों की रक्षा के लिए आतंकवादियों का लगातार पीछा करना जारी रखेंगे।’ अमेरिकी हमला इराक के रावा के आसपास के क्षेत्र में इराकी सुरक्षा बलों के हवाई हमले के 3 दिन बाद हुआ है, जिसमें ISIS के 5 ऑपरेटिव मारे गए थे। 

महत्वपूर्ण बिंदु

  • हाल ही में अमेरिकी सेना ने सीरिया में आतंकियों के ठिकानों पर कई हमले किए हैं।
  • हालांकि अमेरिकी सेना ने हमले के बारे में कोई अतिरिक्त इनपुट नहीं दिया।
  • अमेरिकी सेना ने आतंकवादी समूह को बाधित करने के प्रयास के तहत हुर्रास अल-दीन के अधिकारियों को निशाना बनाया है।
  • जिसमें अल-कायदा से जुड़े एक आतंकी समूह हुर्र अल-दीन के सीनियर कमांडर मुहम्मद सलाह अल-जबीर की मौत हो गई थी।

 

Related Articles

Back to top button