अमेरिका के जंगल में लगी आग, मची अफरा-तफरी, अलर्ट जारी   

4PM न्यूज़ नेटवर्क: अमेरिका में चौंका देने वाला मामला सामने आया है। अमेरिका में आग ने एक बार फिर भयंकर तबाही मचा दी है। उत्तरी और दक्षिण कैरोलिना राज्यों में सूखे मौसम और तेज हवाओं के बीच जंगल की आग ने भीषण तबाही मचाई है। लपटें जंगलों में पेड़ों से ऊपर उठ रही हैं। ऐसे में कई इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। आग लोगों के लिए गंभीर खतरे का कारण बन गई है।

अमेरिका में एक बार फिर आग ने मचाई तबाही

सूत्रों के मुताबिक अमेरिका की राष्ट्रीय मौसम सर्विस ने इस क्षेत्र में आग के खतरों को लेकर चेतावनी जारी कर दी है, क्योंकि सूखे पेड़-पौधों और कम नमी के कारण आग तेजी से फैल रही है। दक्षिण कैरोलिना के गवर्नर हेनरी मैकमास्टर ने जंगल की आग से निपटने के लिए इमरजेंसी की घोषणा की है। इस दौरान पूरे राज्य में खुले में आग जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। दक्षिण कैरोलिना फॉरेस्ट्री कमीशन के अनुमान के मुताबिक आग लगभग 4.9 वर्ग किमी में फैली हुई है और अभी तक यह काबू में नहीं आ सकी।

अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल आग जंगलों में है और अभी तक किसी संरचना को इससे नुकसान नहीं पहुंचा है। कोई भी इसमें घायल नहीं हुआ है। फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए 410 कर्मियों को लगाया गया है। उत्तरी कैरोलिना में अमेरिका वन सेवा ने कहा कि आग बुझाने वाली टीमें काम कर रही हैं। सबसे बड़ी आग उव्हारी नेशनल फॉरेस्ट में लगी है।

सूत्रों के मुताबिक, इस वक्त आग का प्रसार जंगलों में हो रहा है। दक्षिण कैरोलिना फॉरेस्ट्री कमीशन का अनुमान है कि आग लगभग 4.9 वर्ग किमी क्षेत्र में फैली हुई है। इस दौरान उत्तरी कैरोलिना में स्थिति गंभीर है, जहां अमेरिका वन सेवा की टीमों ने एक बड़े इलाके में लगी आग को काबू करने में जुटी हुई हैं।

 

https://www.youtube.com/watch?v=fNSQfX3Hvrw

Related Articles

Back to top button